fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

‘ऑफिस के दो सीनियर मेरे साथ…’, युवक ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में खोल गया ये राज


'ऑफिस के दो सीनियर मेरे साथ...', युवक ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में खोल गया ये राज

प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बेहद दर्दनाक घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपने घर में ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम मुकेश कुमार जांगिड़ बताया जा रहा है. उसने ये खौफनाक कदम ऑफिस के बॉस की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया. मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने हैरान कर देने वाली बाते लिखी हैं.

मामला जयपुर के झोटावाटा इलाके का है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात सभी परिवार वाले खाना खाकर सो गए. रात लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर मुकेश ने जहर खा लिया. तबियत खराब होने पर परिवार वाले उसे तत्काल प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

तकिये के नीचे मिला सुसाइड नोट

ये भी पढ़ें

मिली जानकारी के अनुसार, आनंद विहार बी, बेनाड रोड निववासी मुकेश कुमार जांगिड़ एक निजी कंपनी में पिछले 15 वर्षों से काम कर रहा था. उसे ऑफिस में बॉस प्रताड़ित कर रहा था. अंत में बॉस की प्रताड़ना से तंग आकर उसने खुदखुशी कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसे सुसाइड नोट लिखा, जो उसके परिवार वालों को उसके तकिये के नीचे मिला.

सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

अपने सुसाइड नोट में उसने ऑफिस के दो सीनियर अधिकारियों द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का जिक्र किया. उसने लिखा ‘पापा मैं जितना लड़ सकता था लड़ा, लेकिन ऑफिस के बॉस दिलीप सिंह और राजेश अरोड़ा ने मुझे मानसिक रूप बहुत प्रताड़ना दी. अब मुझमें जीने की हिम्मत नही बची. उन्होंने झूठे कागजों पर मेरे साइन लिए और अब धमकी दे रहे हैं कि मुझे पुलिस केस में फंसा देंगे. मैं जेल नहीं जाना चाहता.’

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

मुकेश ने सुसाइड नोट में अपने परिवालों से मांफी भी मांगी. साथ ही उसने लिखा कि मैं आप लोगों को इस दुख में नहीं देख सकता. मैं खुद बहुत असहाय महसूस कर रहा हूं. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकेश के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को दे दिया है. मुकेश के छोटे भाई लोकेश ने सुसाइड नोट के आधार पर झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.छोटे भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:राजस्थानः कांग्रेस MLA की दबंगई के बाद BJP नेता की धमकी, कहा- कहीं दिखी तो उसे 2 थप्पड़ मारूंगी





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular