fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

एक शर्त ने खत्म कर दिया था शशि कपूर-अमिताभ संग रोमांस करने वाली इस एक्ट्रेस का करियर, अब 7 साल बाद कर रहीं वापसी


एक शर्त ने खत्म कर दिया था शशि कपूर-अमिताभ संग रोमांस करने वाली इस एक्ट्रेस का करियर, अब 7 साल बाद कर रहीं वापसी

गुलजार-राखी में कैसे आई दरार?

बॉलीवुड में 70s के दौर को गोल्डन एरा माना जाता है. इस एरा में कई सारी फिल्में बनीं जो सुपरहिट रहीं. कई सारे स्टार्स आए जो फैंस के फेवरेट हो गए. इस दशक की हर एक चीज अपने आप में मास्टरपीस थी. 70 के दौर में जहां एक तरफ चार्मिंग एक्टर्स थे वहीं दूसरी तरफ इसमें कई सारी हुनरमंद एक्ट्रेस भी थीं. 70s की पॉपुलर एक्ट्रेस में एक नाम राखी का भी था. राखी ने अपने करियर में एक समय कई सारी फिल्में की.

लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस को मजबूरी में फिल्म इंडस्ट्री से दूरी भी बनानी पड़ गई. लेकिन फिल्मों में अभिनय के जुनून ने उन्हें थमने ना दिया और उन्होंने फिल्मों से अपने आप को जोड़े रखा. अब एक्ट्रेस एक बार फिर से अभिनय की रंगीन दुनिया में दस्तक दे रही हैं.

राखी गुलजार की वापसी

शिबोप्रसाद मुखर्जी ने एक फिल्म बनाई है जिसका नाम है अमर बॉस. इस फिल्म में एक ऐसी मां की कहानी बताई गई है जो अपने बेटे को फाइनेंशियल क्राइजेस से बाहर निकालने के लिए मेहनत करती है और उसकी लाइफ बेहतर बनाने में लगी रहती है. फिल्म की खास बात ये है कि इसका ट्रेलर पसंद किया गया है. पहले ये फिल्म 2024 के क्रिसमस के मौके पर आने वाली थी. लेकिन अब 9 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म में राखी को एक बार फिर से अभिनय करते देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

अमिताभ-शशि संग किया रोमांस

राखी ने साल 1968 में बंगाली फिल्म बघिनी से अपने करियर की शुरुआत की थी. 21 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने शर्मिली, रेश्मा और शेरा, पारस, लाल पत्थर, आंखों आंखों में, बईमान, शहजादा, बनारसी बाबू, हीरा पन्ना, ब्लैकमेल, जमीन आसमान, साहेब, राम लखन, बाजीगर, बॉर्डर और तलाश जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने फिल्मों में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और शशि कपूर जैसे बड़े स्टार्स संग रोमांस किया और उनकी फिल्में भी खूब चलीं.

Rakhee Actress

एक शर्त ने खराब किया करियर-रिश्ता

पर्सनल लाइफ की ओर रुख करें तो एक्ट्रेस ने पहली शादी अजय विश्वास से की थी. उनकी ये शादी 2 साल ही चल सकी थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने 10 साल के गैप के बाद दूसरी शादी की. उन्होंने गीतकार और फिल्म निर्देशक गुलजार से शादी की. उनकी ये शादी भी नहीं चली और एक साल के बाद दोनों अलग हो गए.

दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलजार ने राखी से शादी से पहले ये शर्त रखी थी कि वे कभी भी फिल्मों में काम नहीं करेंगी. राखी उस समय गुलजार से प्यार में थीं और उन्होंने ये शर्त मान ली. अब राखी को ऐसा लगा कि शायद गुलजार उन्हें कम से कम अपनी फिल्मों में तो काम करने का मौका जरूर देंगे. लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. इसके बाद राखी ने शादी के कुछ समय में ही गुलजार संग किया वादा तोड़ दिया और फिल्मों में काम करने लगीं. बस यही बात गुलजार को नागवार गुजरी और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.

तेरे बिना जिंदगी से कोई…

हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया और मिलकर अपनी बेटी मेघना गुलजार की को-पैरेंटिंग की. दोनों साथ में समय भी बिताते हैं एक दूसरे से टच में रहते हैं और अभी भी एक-दूसरे के प्रति लगाव रखते हैं. मेघना की बात करें तो वे आज बॉलीवुड में नामी फिल्ममेकर हैं. गुलजार ने दशकों पहले आई आंधी फिल्म में एक गाना लिखा था. उनका ये गाना उनकी रियल लाइफ मैरिज पर काफी शूट करता है. उसके बोल थे- तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन, जिंदगी तो नहीं, जिंदगी नहीं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular