fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

इन 7 खिलाड़ियों के लिए IPL 2025 बना ‘वरदान’, सालों का खत्म हुआ इंतजार


इन 7 खिलाड़ियों के लिए IPL 2025 बना 'वरदान', सालों का खत्म हुआ इंतजार

आईपीएल 2025 बना ‘वरदान’ (Photo: PTI)

अब तक सात खिलाड़ियों के लिए IPL 2025 वरदान साबित हुआ है. वरदान इसलिए क्योंकि इस सीजन में उन सबका सालों का इंतजार खत्म हुआ है. ये इंतजार उनके मैच के हीरो बनने से जुड़ा है. हम यहां उन 7 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो नाम तो बड़े हैं, आईपीएल में खेल भी लगातार रहे हैं, मगर पिछले कुछ सालों से वैसा कुछ नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया जाए. लेकिन, इस बार अवॉर्ड को लेकर उन सबका इंतजार खत्म हुआ है.

किन 7 खिलाड़ियों का खत्म हुआ इंतजार?

अब सवाल है कि वो 7 खिलाड़ी हैं कौन? तो बता दें कि इनमें एक वो भी हैं, जिनका लकी नंबर, जिनकी जर्सी का नंबर भी 7 है. जाहिर है आप समझ गए होंगे कि हम महेंद्र सिंह धोनी की बात कर रहे हैं. धोनी के अलावा कर्ण शर्मा, जोफ्रा आर्चर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, क्विंटन डि कॉक और युजवेंद्र चहल वो बाकी के 6 नाम हैं, जिन्होंने या तो इस सीजन खुद को मिले दूसरे चांस को भुनाया है या खुद के कमबैक को अपने दमदार प्रदर्शन से यादगार बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के सालों से चले आ रहे इंतजार को खत्म किया है.

किेसे कितने साल बाद मिला प्लेयर ऑफ द मैच?

इन सात खिलाड़ियों में किसे कितने साल बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है, आइए वो जानते हैं. IPL 2025 में मुंबई इंडियंस से खेल रहे कर्ण शर्मा को 8 साल बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. मतलब उन्होंने आखिरी प्लेयर ऑफ द मैच IPL 2017 में जीता था.

ये भी पढ़ें

कर्ण शर्मा के अलावा राजस्थान रॉयल्स से IPL 2025 में खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने भी पूरे 7 साल बाद प्लेयर ऑफ द मैच जीता है. हालांकि, इस बीच 2-3 सीजन जोफ्रा आर्चर इंजरी के चलते IPL ठीक से खेले भी नहीं. उन्होंने इससे किनारा ही किए रखा. राजस्थान रॉयल्स के ही नीतीश राणा ने पूरे 4 साल बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2025 में जीता . उन्होंने आखिरी बार इस अवॉर्ड को KKR की ओर से खेलते हुए जीता था. राणा पिछले सीजन तक KKR का हिस्सा थे.

महेंद्र सिंह धोनी ने तो IPL 2025 में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के अपने इंतजार को खत्म नहीं किया बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी सेट किया. उन्होंने साल 2019 के बाद पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता. साथ ही उसे हासिल करने वाले IPL इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने.

श्रेयस अय्यर ने भी IPL 2025 में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड ना जीत पाने के 4 साल लंबे अपने इंतजार को खत्म किया. पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के क्विंटन डिकॉक पूरे 3 साल के बाद इस साल प्लेयर ऑफ द मैच बनते दिखे. डिकॉक की तरह ही पूरे 3 साल बाद युजवेंद्र चहल ने भी आखिरकार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular