
रॉबर्ट वाड्रा
कांग्रेस संसद प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की. उनसे ये पूछताछ 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में की गई. वहीं वाड्रा को कल यानी गुरुवार को भी पेश होने का आदेश दिया गया है. इस दौरान वाड्रा ने जांच एजेंसी पर तंज करते हुए कहा ‘बहुत प्यार है इन लोगों (ED) को मेरे से, मेरे को बुलाते रहेंगे- जय हिन्द’.
वाड्रा से आज भी करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई. वाड्रा ने कहा कि उनसे वही पुराने सवाल पूछे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि
हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद भी यह सब किया जा रहा है. वाड्रा का कहना है कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्यों कि वो गांधी परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का हिस्सा होने की वजह से उन्हें जांच एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और अगर वह बीजेपी में रहते तो मापदंड अलग होता.
‘हम अपने रास्ते में आने वाली हर बाधा से लड़ेंगे…’
उन्होंने कहा कि’ मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं, जो हमेशा लोगों के लिए लड़ता रहा है. जाहिर है बीजेपी को गांधी परिवार और मुझे निशाना बनाना होगा. उन्होंने मेरे परिवार- मेरी सास सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी आरोपपत्र दायर किया है’. वाड्रा ने कहा ‘ जितना ज्यादा
आप (सरकार) हमें परेशान करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे. हम अपने रास्ते में आने वाली हर बाधा से लड़ेंगे’. उन्होंने ये भी कहा कि वह और उनका परिवार एक इकाई हैं और ऐसे मामलों से उनकी पत्नी के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत होता है.
ये भी पढ़ें
वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत
इसके साथ ही वाड्रा ने अपने राजनीति में आने के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा कि वह साल 1999 से प्रचार और लोगों के लिए काम कर रहे हैं और अब वह एक कार्यकर्ता बन चुके हैं. उन्होंने कहा ‘अगर मुझे राजनीति में आना है, तो मैं बदलाव लाना चाहता हूं. एक समय आएगा जब मैं निश्चित रूप से राजनीति में उतरूंगा’.
‘ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध’
इससे पहले बीते मंगलवार को भी कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की गई थी. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया था. वाड्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने हमेशा ही जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और भारी संख्या में दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं. उन्होंने मामले को बंद करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि मामला 20 साल पुराना है.