
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर महागठबंधन की कल बड़ी बैठक है. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कल बड़ी बैठक है, जिसमें महागठबंधन के सभी घटक दल मौजूद रहेंगे. हम एक साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में हमारी मुलाकात अच्छी रही और चुनाव को लेकर आगे की रणनीतियों पर चर्चा हुई.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें कहा जा रहा है कि महागठबंधन के लोग एनडीए के संपर्क में हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि हम एकजुट हैं. कोई क्या बोलता है, उनकी बातों को हम नोटिस नहीं करते हैं. वहीं, सीएम फेस को लेकर जेडीयू की चुटकी कि तेजस्वी यादव दिल्ली से खाली हाथ लौट आए, इस पर उन्होंने कहा कि जेडीयू की बातों का कोई मतलब नहीं है.
इसकी जानकारी हम जेडीयू को क्यों दें?
तेजस्वी ने कहा कि हमारी बैठक में क्या रणनीति बनेगी, इसकी जानकारी हम जेडीयू को क्यों दें? चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ क्या होने वाला है ये सब जानते हैं. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
खरगे के आवास पर हुई थी बैठक
यह बैठक दिल्ली में खरगे के आवास पर हुई थी, जहां महागठबंधन के भविष्य और रणनीति पर चर्चा की गई थी.बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, राजद नेता मनोज झा और संजय यादव भी मौजूद थे. नेताओं ने दावा किया कि राज्य में परिवर्तन तय है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है.
तेजस्वी ने ये आरोप भी लगाया था
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर गठबंधन के सभी दल आपसी बातचीत के बाद फैसला लेंगे.तेजस्वी ने ये भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं और भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन ये साफ नहीं करते कि मुख्यमंत्री वही बनेंगे या नहीं.