fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

अलीगढ़: सास-दामाद आए पुलिस की रडार पर, भागकर छिपे हैं यहां…. दो दिन बाद होगा चौंकाने वाला खुलासा


अलीगढ़: सास-दामाद आए पुलिस की रडार पर, भागकर छिपे हैं यहां.... दो दिन बाद होगा चौंकाने वाला खुलासा

सास-दामाद की लोकेशन ट्रेस.

अलीगढ़ में होने वाली सास के साथ भागे दामाद की लोकेशन पुलिस को पता चल गई है. फरार महिला के पति जितेंद्र ने इसकी जानकारी दी. बताया- अब दोनों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. सास-दामाद की जोड़ी का पुलिस ने पचा लगा लिया है. जितेंद्र ने कहा- मैं तो बस यही चाहता हूं कि बस एक बार मेरी बीवी को मेरे सामने लाया जाए. उसका फैसला तो मैं खुद करूंगा.

फरार महिला अपना देवी के पति जितेंद्र ने कहा- दोनों बिहार में छिपे हुए हैं. पुलिस जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लेगी. रोते हुए जितेंद्र बोले- देखिए आज मेरी बेटी की शादी होनी थी. लेकिन मेरी ही बीवी की करतूत के कारण हमारे घर में सभी सदमे में हैं. एक तरह से अच्छा भी हुआ. हमें दूल्हे राहुल की भी कई करतूतों का अब पता चल रहा है. वो इससे पहले भी दो महिलाओं को भगा चुका है. हालांकि, बाद में वापस लौट आया था. मगर इस बार तो उसने अपनी होने वाली सास पर ही बुरी नजर डाली और उसे ले भागा.

जितेंद्र बोले- इनकी वजह से मेरी बेटी बीमार हो गई है. वो सदमे में है. उसका हम घर पर ही इलाज करवा रहे हैं. मेरी बीवी ने अपनी ही बेटी के घर को बसने से पहले उजाड़कर रख दिया है. मैं चाहता हूं कि पुलिस उन्हें सख्त से सख्त सजा दे.

ये भी पढ़ें

सास को कोस रहे लोग

वहीं दूसरी तरफ, दूल्हे राहुल के गांव वाले सास को कोस रहे हैं. उनका मानना है कि दूल्हा तो शरीफ है, मगर सास ने ही उसपर कुछ जादू टोना किया. जिससे वो बहक गया और सास के साथ चला गया. राहुल ने सास को नहीं. बल्कि सास ने राहुल को भगाया है. उसका किडनैप किया है.

तीन टीमें कर रहीं जांच

फिलहाल पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच कर रही हैं. बिहार के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है. देखना होगा कि कब दोनों गिरफ्तार होते हैं. सास दामाद की जोड़ी 6 अप्रैल को भागी थी. 16 अप्रैल को राहुल की शादी शिवानी से होनी थी, लेकिन उससे पहले वो अपनी ही होने वाली सास के साथ भाग गया.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular