
रियल एस्टेट कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स
रियल एस्टेट कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड के तहत लगभग 2,200 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ एक अल्ट्रा-लक्जरी (बेहद आलीशान) आवासीय परियोजना विकसित करेंगी. एम3एम ग्रुप की कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका ने गुरुग्राम के सेक्टर 69 में ट्रंप रेजिडेंस परियोजना शुरू की है.
ट्रंप की कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स गुरुग्राम में कुल 288 फ्लैट वाली इस परियोजना का कुल बिक्री योग्य क्षेत्रफल 12 लाख वर्ग फुट है. भारत, अमेरिका के बाहर ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा बाजार बन गया है, इस साल जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी, जिसके बाद भारत में ट्रंप ब्रांड की दूसरी परियोजना की घोषणा की गई है.
इतने करोड़ का है प्रोजेक्ट
भारत में ट्रंप ब्रांड की आधिकारिक प्रतिनिधि मुंबई स्थित ट्रिबेका डेवलपर्स ने कहा कि इन सौदों पर छह से आठ महीने पहले ही हस्ताक्षर किए गए थे. स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के सह-संस्थापक पंकज बंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम गुरुग्राम में ट्रंप रेजिडेंस परियोजना शुरू कर रहे हैं. इसकी कुल लागत करीब 2,200 करोड़ रुपये होगी.
ये भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि यह परियोजना पांच साल में पूरी होगी. इस परियोजना की बिक्री क्षमता करीब 3,500 करोड़ रुपये आंकी गई है. स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स इस आवासीय परियोजना का निर्माण करेगी, जबकि भारत में ट्रंप ब्रांड की आधिकारिक प्रतिनिधि ट्रिबेका डेवलपर्स डिजायन, विपणन, बिक्री और पीएमसी (परियोजना प्रबंधन परामर्श) का जिम्मा देखेगी.
कितने करोड़ का होगा एक फ्लैट?
यह ट्रंप ब्रांड की गुरुग्राम में दूसरी आवासीय परियोजना और भारत में छठी परियोजना है. गुरुग्राम में पहली ट्रंप परियोजना विकसित करने वाला एम3एम समूह इस महीने से कब्जा देना शुरू कर देगा. बंसल ने बताया कि कंपनी इस परियोजना को 27,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से पेश कर रही है. एक अपार्टमेंट की कीमत आठ करोड़ रुपये से लेकर 12 करोड़ रुपये तक है. इस परियोजना में 51 मंजिल के दो टावर होंगे. इनकी ऊंचाई लगभग 200 मीटर होगी.