fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

अब होगा हिसाब बराबर, सनी देओल से 2 साल पुराना बदला लेंगे अक्षय कुमार, नहीं बच पाएगा JAAT!


अब होगा हिसाब बराबर, सनी देओल से 2 साल पुराना बदला लेंगे अक्षय कुमार, नहीं बच पाएगा JAAT!

अक्षय कुमार और सनी देओल

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ इस वक्त सिनेमाघरों में है. ये 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई है. हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिज़नेस करने में नाकाम रही है. पर फिल्म के लिए आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हो सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अक्षय कुमार अपनी बड़ी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर धावा बोलने आ रहे हैं. अक्षय के लिए ये एक बड़ा मौका भी है कि वो करीब दो साल पुराना हिसाब सनी देओल से बराबर कर लें.

साल 2023 में सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर आई थी. लेकिन ‘गदर 2’ की सुनामी से अक्षय की फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ का तगड़ा क्लैश देखने को मिला था. दोनों ही फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में आई, लेकिन ‘गदर 2’ ने ‘ओएमजी 2’ को धूल चटा दी थी.

किसने कितने कमाए थे?

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 15.3 और तीसरे दिन 17.55 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले हफ्ते में फिल्म ने जैसे तैसे 85.05 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. वहीं दूसरी तरफ सनी देओल की ‘गदर 2’ ने धुआं उड़ा दिया था. फिल्म ने पहले ही दिन 40.1 करोड़ कमा लिए थे. दूसरे दिन 43.08 और तीसरे दिन तो फिल्म ने 51.7 करोड़ का बिज़नेस कर लिया था. पहले हफ्के में ‘गदर 2’ ने कुल 284.63 करोड़ का कलेक्शन किया था और अक्षय की फिल्म को तहस नहस कर दिया था.

ये भी पढ़ें

अब हिसाब बराबर करेंगे अक्षय?

वैसे तो जाट और केसरी 2 का कोई क्लैश नहीं है. दोनों फिल्मों की रिलीज़ में भी 8 दिनों का अंतर है, लेकिन फिर भी सनी देओल की फिल्म के लिए अक्षय कुमार खतरा बन बैठे हैं. अगर अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो इसका सीधा नुकसान सनी की जाट को होगा. केसरी 2 की रिलीज़ की वजह से हिंदी के सिनेमाघरों में जाट के स्क्रीन्स कम हो जाएंगे. वहीं लोगों के पास एक और बड़ा ऑप्शन होगा तो कई लोग जाट छोड़ केसरी 2 देख सकते हैं. ऐसे में दो साल पहले जो झटका सनी ने अक्षय को दिया था, उसका हिसाब कहीं न कहीं अक्षय बराबर कर लेंगे. हालांकि फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी ये तो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular