उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं को तोड़े जाने के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है और आरोपियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने के बाद दोनों गुटों के बीच पथराव किया गया. पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि ये घटना जातिगत हिंसा भड़काने की साज़िश के तहत की गई है. प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.