fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

War Of Words: आसिम रियाज से शिखर धवन ने मंगवाई माफी, रुबीना दिलैक पर कमेंट से मचा था बवाल


War Of Words: आसिम रियाज से शिखर धवन ने मंगवाई माफी, रुबीना दिलैक पर कमेंट से मचा था बवाल

आसिम रियाज, रुबीना दिलैक और शिखर धवन

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहे नए शो ‘वॉर ऑफ वर्ड्स’ में दर्शकों को जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस शो में रुबीना दिलैक, आसिम रियाज, अभिषेक मल्हान के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे बड़े ही बेबाकी से अपनी राय सबके सामने रखते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस बहस के बाद शो के होस्ट और मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन ने दोनों के बीच हस्तक्षेप करते हुए आसिम से कहा कि वो रुबीना से माफी मांगे.

वीडियो में हम देख सकते हैं कि आसिम रियाज, रुबीना दिलैक पर ‘सीरियल’ जैसा बर्ताव करने का आरोप लगा रहे हैं. वो कह रहे हैं कि ये सीरियल नहीं है.आसिम की ये बात सुनकर रुबीना नाराज हो जाती हैं और वो, ‘आसिमम वहां पर मत जाओ’ कहते हुए बिग बॉस 13 के एक्स-कंटेस्टेंट को अपनी हद में रहने की चेतावनी देती हैं. इस प्रोमो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आसिम रियाज के इस रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है. एक तरफ जहां लोग आसिम पर निशाना साध रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ रुबीना दिलैक ने जिस तरह से आसिम के आरोपों का शांत रहकर जवाब दिया, उसके लिए दर्शक उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. कई लोगों ने उन्हें इस शो की ‘शेरनी’ भी कहा है.

ये भी पढ़ें

आसिम को मांगनी पड़ी माफी

रुबीना और आसिम में हुई बहस के बाद शो के होस्ट शिखर धवन ने मामले में हस्तक्षेप किया और आसिम रियाज को अपनी गलती का एहसास दिलाया. शिखर ने साफ शब्दों में कहा कि आसिम ने रुबीना से जो कुछ भी कहा, वो सही नहीं था और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. शिखर धवन की बात सुनकर आसिम रियाज ने अपनी सफाई दी और कहा कि उन्होंने गुस्से में ऐसा कह दिया था, उनका कोई गलत इरादा नहीं था. इसके बाद आसिम ने रुबीना से माफी भी मांगी, जिसे रुबीना ने समझदारी दिखाते हुए स्वीकार कर लिया.

रुबीना को मिला फैंस का साथ

सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. साथ ही वो आसिम रियाज के रवैये को ‘अनावश्यक’ और ‘अनुचित’ भी बता रहे हैं. सिर्फ रुबीना ही नहीं बल्कि शिखर धवन की भी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. क्योंकि फैंस का कहना है कि उन्होंने बड़ी ही समझदारी के साथ ये झगड़ा सुलझाया है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular