fbpx
Wednesday, April 23, 2025
spot_img

Viral: तेज भूकंप से हिल गया चिड़ियाघर, देखिए तब हाथियों के झुंड़ ने क्या किया


Viral: तेज भूकंप से हिल गया चिड़ियाघर, देखिए तब हाथियों के झुंड़ ने क्या किया

हाथियों ने सबसे पहले बनाया सुरक्षा घेराImage Credit source: X/@sandiegozoo

साउथ कैलिफोर्निया में बीते सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, तो एस्कोन्डिडो के सैन डिएगो जू में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. चिड़ियाघर के अफ्रीकी हाथियों ने जैसे ही देखा कि धरती डोलने लगी है, उन्होंने बिना देरी किए सबसे पहले अपने छोटे सदस्यों के चारों ओर एक घेरा बना लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

एलए टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, 14 अप्रैल की सुबह लगभग 10 बजे जब धरती हिलने लगी, तो बड़े हाथियों एन्डुला, उमंगनी और 18 वर्षीय खोसी ने फौरन झुंड के बच्चों के चारों ओर एक ढाल बना ली, जिसमें 7 वर्षीय सौतेले भाई-बहन जूली और मखाया भी शामिल थे.

चिड़ियाघर की क्यूरेटर मिंडी अलब्राइट ने एलए टाइम्स को बताया, यह देखना वाकई में दिलचस्प था कि एक झुंड के रूप में वे अपने युवा साथियों की रक्षा के लिए एक साथ आते हैं, और फिर आवास की मॉनिटरिंग करने लगते हैं कि कहीं कोई फंसा हुआ तो नहीं है.

हाथी को पहले पता लग जाता है कि आने वाला है भूकंप

मिंडी ने बताया कि हाथी अपने पैरों के माध्यम से ध्वनि का पता लगा सकते हैं, जिससे उन्हें दूर की गड़गड़ाहट को महसूस करने में मदद मिलती है. यह एक ऐसा कौशल है, जिसने भूकंप के दौरान उनकी जागरूकता को बढ़ाया होगा.

दिलचस्प बात यह है कि जब मखाया सुरक्षा घेरे के भीतर था, तब जूली एक्टिव हो गई और खुद से अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए परिधि पर अपनी तैनाती कर ली, जो झुंड के भीतर उसकी बढ़ती सामाजिक भूमिका का संकेत है.

भूंकप आने पर देखिए हाथियों ने क्या किया

रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में बाजा कैलिफोर्निया में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के दौरान भी हाथियों के झुंड ने कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दिखाई थी. यह घटना न केवल हाथियों की बुद्धिमत्ता को उजागर करती है, बल्कि कैद में रहने के बावजूद उनकी प्राकृतिक प्रवृत्ति के बने रहने का भी सबूत है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular