
शेख रशीद ने खेला पहला IPL मैच (Photo: PTI)
धोनी की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ लौट आए हैं. उन्होंने 23 मिनट बल्लेबाजी भी की. थोड़े रन भी बनाए. और कुछ आधा दर्जन गेंदों को बाउंड्री के पार भी मारा. अब आप कहेंगे कि ये सब तो ठीक है, लेकिन जो गायकवाड़ पूरे आईपीएल सीजन के लिए बाहर हो गए थे, उन्होंने इतनी जल्दी वापसी कैसे कर ली? क्या धोनी के कप्तान बनते उनकी इंजरी छू-मंतर हो गई? तो इन सारे सवालों का जवाब हैं शेख रशीद. दरअसल, धोनी की टीम में शेख रशीद की शक्ल में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हुई है. हमारे ऐसा कहने के पीछे की वजह दोनों के खेलने का अंदाज और मिजाज से जुड़ी है.
शेख रशीद या ऋतुराज गायकवाड़?
शेख रशीद को ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK में नहीं लाया गया. बल्कि वो पहले से ही इस टीम का हिस्सा थे. बस उन्हें अपनी बारी का इंतजार था. 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शेख रशीद को पहली बार CSK से खेलने का मिला. और, एक बार जब वो हेलमेट पहनकर मैदान पर उतरे तो लगा ही नहीं कि वो खेल रहे हैं या ऋतुराज गायकवाड़.
ये भी पढ़ें
शॉट देखो तो एकदम एक जैसे
ऋतुराज की ही तरह शेख रशीद भी ओपनर हैं. कई शॉट्स को खेलने का अंदाज भी शेख रशीद का ऋतुराज के ही जैसा है. जैसे इस बैक-लिफ्ट को ही देख लीजिए. नाम ना लिखा हो तो आपके लिए बताना मुश्किल हो जाए कि कौन शेख रशीद है और कौन ऋतुराज गायकवाड़.
इसी तरह के कई और शॉट्स शेख रशीद और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच कॉमन है, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भी बातें चल रही हैं.
Shaik Rasheed! pic.twitter.com/noAsCMJXe4
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 14, 2025
23 मिनट की बल्लेबाजी, बनाए 27 रन
शेख रशीद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में रचिन रवींद्र के साथ ओपनिंग की. उन्होंने 23 मिनट तक बल्लेबाजी की, जिसमें 19 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए. इस दौरान शेख रशीद ने 6 चौके लगाए.