व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी करोलिन लेविट की ड्रेस ने अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में एक नया मोड़ ला दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी ड्रेस को “मेड इन चाइना” बताकर बहस छिड़ गई. लेकिन क्या यह ड्रेस वाकई चीन में बनी है या यह एक फ्रेंच डिजाइन की कॉपी है? इस विवाद ने ट्रेड वॉर के बीच फैशन के राजनीतिक महत्व पर सवाल उठाए हैं. देखें वीडियो