fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

US: साउथ कैलिफोर्निया में जोरदार भूकंप, स्कूली बच्चों को बिल्डिंग से निकाला बाहर, दहशत


US: साउथ कैलिफोर्निया में जोरदार भूकंप, स्कूली बच्चों को बिल्डिंग से निकाला बाहर, दहशत

भूकंप (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में सोमवार को सैन डिएगो के पास जोरदार भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 5.2 थी और इसका केंद्र सैन डिएगो के पूर्व में जूलियन नामक पर्वतीय शहर के पास था. भूकंप के कारण सैन डिएगो में अलमारियां हिल गईं तथा इसका असर उत्तर में लॉस एंजिलिस तक महसूस किया गया.

अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल, किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक सैन डिएगो के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए.

5.2 तीव्रता का भूकंप

यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र सैन डिएगो काउंटी में था. इसका असर लॉस एंजिल्स काउंटी तक महसूस किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक 5.2 तीव्रता के भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए. सैन डिएगो के पहाड़ी शहर जूलियन में भी भूकंप के झटके लगे. यहां की आबादी करीब 1500 है. स्थानीय निवासी पॉल नेल्सन ने बताया कि घर की खिड़कियां हिल रही थीं.

एक खदान के पूर्व मालिक नेल्सन के मुताबिक भूकंप की वजह से ईगल माइनिंग कंपनी में गिफ्ट शॉप के काउंटर पर रखे कुछ फोटो फ्रेम गिर गए. हालांकि जिन सुरंगों में पर्यटकों का आवागमन होता है, वहां कोई नुकसान नहीं हुआ है.

स्कूली बच्चों को निकाला बाहर

इससे पहले रविवार को भी भूकंप के झटके लगे थे, उस समय लगभग दो दर्जन लोग खदान में थे. सोमवार को आए भूकंप के समय खदान के अंदर कोई नहीं था. सैन डिएगो काउंटी के कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन के कैप्टन थॉमस शूट्स ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद एहतियात के तौर पर स्कूली बच्चों को बिल्डिंगों से बाहर निकाल दिया गया. सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग ने भी कहा कि उन्हें किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

हर साल 4.0 तीव्रता का भूकंप

साउथ कैलिफोर्निया की अनुभवी भूकंप विज्ञानी लूसी जोन्स ने बताया कि भूकंप एल्सिनोर फॉल्ट जोन के निकट 13.4 किलोमीटर गहराई में आया. यह भूकंप की दृष्टि से कैलिफोर्निया का सर्वाधिक संवेदनशील इलाका है. एल्सिनोर सैन एंड्रियास फॉल्ट सिस्टम का हिस्सा है. यहां हर साल 4.0 तीव्रता का कम से कम एक भूकंप जरूर आता है. सैन डिएगो में रहने वाले कुछ लोग यूएसजीएस की शेकअलर्ट सिस्टम की मदद से भूकंप से बचाव करते हैं. इस चेतावनी की मदद से झटकों के एक या दो सेकंड पहले ही भूकंप का अलर्ट मिल जाता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular