
परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू होगी.Image Credit source: Meta AI
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार को मजबूती देने की दिशा में एक और अहम कदम के तहत सहायक आचार्य पद की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को दो पालियों में 6 जनपदों (आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी) के 52 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. सीएम योगी के स्पष्ट निर्देश हैं कि राज्य में कोई भी भर्ती परीक्षा नकल या अनुचित तरीके से प्रभावित न हो.
इसी को ध्यान में रखते हुए हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती हो. साथ ही आवश्यकतानुसार निषेधाज्ञा लागू करने का भी अधिकार जिलाधिकारी को सौंपा गया है. गोपनीय सामग्री को कोषागार से आयोग कार्यालय तक लाने और ले जाने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
प्रयागराज में सर्वाधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
कुल 82,876 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. प्रयागराज में सर्वाधिक 18,240, मेरठ में 16,010, गोरखपुर में 15,602, लखनऊ में 13,528, वाराणसी में 10,958 और आगरा में 8,538 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. मेरठ, प्रयागराज और गोरखपुर में सर्वाधिक 10-10 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो वहीं, लखनऊ में 9, वाराणसी में 7 और आगरा में 6 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.
पारदर्शिता और शुचिता पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि भर्ती प्रक्रिया से युवाओं का भरोसा लौटे. इसी के दृष्टिगत आयोग और प्रशासन की संयुक्त निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है. आयोग के अध्यक्ष, नामित सदस्य, जनपदीय पर्यवेक्षक और केंद्र के पर्यवेक्षक पूरी परीक्षा पर नजर रखेंगे, ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ आयोजित की जा सके और योग्य उम्मीदवारों को उचित अवसर मिल सके.
कितने पदों पर होनी हैं भर्तियां?
इस परीक्षा के जरिए 33 विभिन्न विषयों के सहायक प्राचार्य के 1017 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. एग्जाम में सफल अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 9 जुलाई 2022 से शुरू होकर 29 अगस्त 2022 तक चला था.
ये भी पढ़े – उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 19 अप्रैल को होगा घोषित, ऐसे करें चेक