fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें! 45 दिनों तक दिल्ली से UP-बिहार जाने वाली ये 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देख लें लिस्ट


अप्रैल और मई के महीने में दिल्ली गोरखपुर रूट की 16 ट्रेनें जो गाजियाबाद से होकर गुजरती है वो रद्द रहेंगी. दअरसल, गोरखपुर और उसके आस पास तीसरी पटरी बिछाई जाने, इंटरलॉकिंग समेत अन्य कामों की वजह से ये फैसला लिया गया है. वही नौ ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी. कुछ ट्रेनों का रास्ता बदलकर उनको चलाया जाएगा.

नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे प्रबंधन उनको पूर्व में सूचना देने के साथ-साथ हर बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  1. ट्रेन संख्या 05057-58 गोरखपुर-दिल्ली-गोरखपुर विशेष ट्रेन आठ मई तक रद्द रहेगी.
  2. ट्रेन संख्या 05577-78 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा विशेष ट्रेन चार मई तक रद्द रहेगी.
  3. ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस चार मई तक रद्द रहेगी.
  4. ट्रेन संख्या 12571 गोरखपुर-आनंद विहार 19 अप्रैल से दो मई तक रद्द रहेगी.
  5. ट्रेन संख्या 12572 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 अप्रैल से चार मई तक रद्द रहेगी.
  6. 12596 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 अप्रैल से दो मई तक रद्द रहेगी.
  7. ट्रेन संख्या 05050 अमृतसर-छपरा विशेष विशेष ट्रेन 26 अप्रैल और दो मई को रद्द रहेगी.
  8. ट्रेन संख्या 15531-32 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 27 और 28 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  9. ट्रेन संख्या 12556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल और दो मई को रद्द रहेगी.
  10. ट्रेन संख्या 15058-87 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल और एक मई को रद्द रहेगी.
  11. ट्रेन संख्या 22551-52 दरभंगा-जालंधर तीन और चार मई को रद्द रहेगी.

यह ट्रेनें चलाई जाएंगी देरी से

  1. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस दो मई को 240 मिनट की देरी से चलेगी.
  2. 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो मई को 240 मिनट की देरी से चलेगी.
  3. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस तीन मई को 150 मिनट की देरी से चलेगी.
  4. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन मई को 150 मिनट की देरी से चलेगी.
  5. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 120 मिनट की देरी से चलेगी.
  6. 05306 आनंद विहार-छपरा विशेष ट्रेन 26 अप्रैल को 120 मिनट की देरी से चलेगी.
  7. 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26 अप्रैल और दो मई को 180 मिनट देरी से चलेगी.
  8. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 90 मिनट देरी से चलेगी.
  9. 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन मई को 150 मिनट देरी से चलेगी.

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन दो मई तक, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन, 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन तीन मई तक, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 15 अप्रैल से दो मई तक, 12494 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 20 और 27 अप्रैल को, 05305 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन 24, 28 अप्रैल और एक मई को, 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल को, 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस दो मई को, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 26 अप्रैल को, एक और दो मई को, 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 25 अप्रैल को रूट बदलकर चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें:- जूता चुराई की रस्म में 10 हजार की जिद पर विवाद लड़की वालों ने बारात को बनाया बंधक; बिना दुल्हन लौटा दूल्हा





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular