सोचिए ज़रावृंदावन की पवित्र गलियों में हर रात तब भक्ति लहर दौड़ती है, जब संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकलते हैं और हज़ारों भक्तों को अपने दर्शन देकर धन्य करते हैं . उस रात अचानक सब कुछ थम जाए तो? सोमवार की रात ठीक ऐसा ही हुआ. हज़ारों की संख्या में भक्त वृंदावन की सड़कों पर जुटे थे. सबकी नज़रें उसी एक रास्ते पर टिकी थीं , जहां से हर रात प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकलते हैं. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया 12 बजे, 1 बजे, फिर 2 बजे और फिर एक एलान हुआ जिसने सबको मायूस कर दिया और भक्त बिना दर्शन के ही वापस हो गए. जानिए क्यों हुआ ऐसा देखें वीडियो