fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

PhonePe UPI Circle Feature: UPI में आ गया नया फीचर अब पेमेंट करना होगा और आसान


PhonePe UPI Circle Feature: भारत में काफी तेजी से डीजिटल पेमेंट का दौर बढ़ते जा रहा है. आजकल गावं से लेकर शहर तक आपको ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा. फोन पे ने एक नया फीचर ‘UPI Circle’ लॉन्च किया है, जिससे आप अपने परिवार या दोस्तों को अपने यूपीआई अकाउंट से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है. भले ही उनके पास खुद का बैंक अकाउंट न हो. इसका फादा आपको आसावी से फोनपे ऐप पर मिल जाएगा.

फीचर में दो डेलीगेशन हैं

यह फीचर आपको अपने यूपीआई अकाउंट से किसी भी दूसरे व्यक्ति यानी सेकेंडरी यूजर को पेमेंट करने की अनुमति देता है. सेकेंडरी यूजर आपके अकाउंट से एक लीमिटेड राशि तक पेमेंट कर सकते हैं. इस फीचर में दो डेलीगेशन हैं. पहले डेलीगेशन की मदद से सेकेंडरी यूजर को 15 हजार रुपए हर महीने तक और 5 हजार रुपए प्रति ट्रांजैक्शन तक पेमेंट करने की अनुमति होती है.

इसमें प्राइमरी यूजर की अनुमति की जरूरत नहीं होती है और दूसरा डेलीगेशन भी होता है जिसमें हर पेमेंट के लिए आपकी यानी प्राइमरी यूजर की अनुमति जरूरी होती है. आपको एक उदाहरण के तौर पर बताए तो जैसे आपका भाई अपने यूपीआई आईडी में यूपीआई सर्कल फीचर के तहत बहन को जोड़ता है तो भाई के पास अधिकार है कि वह बहन को पार्शियल या फुल पेमेंट में से कोई एक अधिकार दे सकता है.

इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

  • आपको सबसे पहले PhonePe ऐप को ओपन करना होगा और फिर ‘UPI Circle’ के ऑप्शन को क्लिक करें. फिर सेकेंडरी यूजर का यूपीआई आईडी दर्ज करें या QR कोड स्कैन करें.
  • इसके बाद डेलीगेशन का टाइप सलेक्ट करें.
  • सेकेंडरी यूजर को कंट्रोल भेजें और उनके एक्सेप्ट करने के बाद सेटअप पूरा करें.

इस तरह बढ़ाएं सेफ्टी

  • सेकेंडरी यूजर को बायोमेट्रिक या पासकोड से ऑथेंटिकेशन करना होगा.
  • प्राइमरी यूजर एक समय में ज्यादा से ज्यादा 5 सेकेंडरी यूजर्स को जोड़ सकते हैं.
  • हर ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राइमरी यूजर को मिलेगी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular