fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

NCERT इंग्लिश बुक्स अब हिंदी में कहलाएगी संतूर-मृदंग और पूर्वी, मैथ्स हुआ गणित प्रकाश, विरोध शुरू


NCERT इंग्लिश बुक्स अब हिंदी में कहलाएगी संतूर-मृदंग और पूर्वी, मैथ्स हुआ गणित प्रकाश, विरोध शुरू

अंग्रेजी किताबों के नाम हिंदी में रखने को लेकर विरोध शुरू हुआ है.
Image Credit source: Meta AI

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत स्कूलों के लिए तैयार की गई NCERT की नई किताबों के नाम हिंदी में होने पर विवाद शुरू हो गया है. इस मामले को लेकर तमिलनाडु पहले से ही विरोध कर रहा था और अब केरल भी विरोध इसके में खड़ा हो गया है. तमिलनाडु पहले ही हिंदी थोपने का आरोप केंद्र सरकार पर लगा चुका है. आइए जानते हैं कि किस क्लास की अंग्रेजी किताबों के नाम हिंदी में क्या रखे गए हैं, जिन्हें लेकर इन दो राज्यों में विरोध हो रहा है.

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने अंग्रेजी माध्यम की अपनी कई नई पाठ्यपुस्तकों को रोमन लिपि में हिंदी नाम दे दिए हैं. इनमें अंग्रेजी की पुस्तकें भी शामिल हैं. क्लास 6 की अंग्रेजी की किताब को पहले HONEYSUCKLE के नाम से जाना जाता था, अब इसका नया नाम POORVI है. पूर्वी हिंदी शब्द है, जिसका अर्थ पूर्व दिशा है. यह एक शास्त्रीय संगीत राग का भी नाम है.

मैथ्स की बुक का नाम भी हिंदी में

इसी तरह क्लास एक और 2 की अंग्रेजी किताबों को अब मृदंग और 3 की किताबों को संतूर नाम दिया गया है. ये दोनों भारतीय वाद्य यंत्रों के नाम हैं. गणित की किताबों के लिए भी यही पैटर्न अपनाया गया है. क्लास 6 की गणित की किताब, जो पहले अंग्रेजी में मैथमेटिक्स और हिंदी में गणित थी. अब दोनों भाषाओं में गणित प्रकाश (GANITA PRAKASH) के नाम से हैं.

क्या कहना है NCERT का?

किताबों के हिंदी नामों पर उठे विवाद के बीच एनसीईआरटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के लिए तैयार की गई ये किताबें वैसे तो दो साल से पढ़ाई जा रही है, लेकिन तब किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई. वैसे भी इन किताबों के जो नाम हैं, वह भारतीय वाद्य यंत्रों और रागों के नाम पर रखे गए हैं. जैसे संतूर, मृदंग, तबला, वीणा और पूर्वी आदि. ये शब्द देश की नई पीढ़ी को भारतीयता का अहसास कराने वाले हैं.

एनसीईआरटी ने साफ किया है कि किताबों के नाम देश की नई पीढ़ी को भारतीय जड़ों से जोड़ने वाले और एनईपी की सिफारिशों के अनुरूप हैं, जो लोग इन नामों को लेकर विरोध कर रहे हैं. उनका विरोध पूरी तरह से अनुचित है. वैसे भी जिन्हें इन किताबों को पढ़ना और जिन्हें पढ़ाना है. वह सभी इन्हें बेहद पसंद कर रहे है.

ये भी पढ़े – जेईई मेन 2025 सेशन की परीक्षा में पूछे गए 9 गलत सवाल, छात्रों का दावा





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular