fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

Multibagger Stocks: 13.85 रुपए का ये शेयर सालभर में दे चुका है 160% का रिटर्न


Multibagger Stocks: 13.85 रुपए का ये शेयर सालभर में दे चुका है 160% का रिटर्न

मल्टीबैगर स्टॉक

Multibagger Stocks: ट्रंप टैरिफ और मंदी के डर से उभरकर भारतीय शेयर बाजार के बुल ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवारी यानी 15 अप्रैल 2025 स्टॉक मार्केट के लिहाज से खासा अच्छा रहा. जहां सेंसेक्स 1578 की बढ़त के साथ 76,735 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 500 अंक की तेजी के साथ 23,329 के स्तर पर बंद हुआ.

इस सबके बीच हम आपके लिए कुछ मल्टीबैगर स्टॉक की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें आप पैसे लगाकर 141 प्रतिशत तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. मल्टीबैगर स्टॉक में आज हम आपको पीसी ज्वैलर्स, ब्लू चिप इंडिया लिमिटेड और एलसीसी इन्फोटेक लिमिटेड की जानकारी दे रहे हैं.

PC ज्वैलर्स

पीसी ज्वैलर्स BSE में 15 अप्रैल 2025 को 13.84 रुपए पर बंद हुआ. इस शेयर में 1.69 प्रतिशत की बढ़त रही. 52 वीक के हाई में ये शेयर 19.60 रुपए पर पहुंचा था, साथ ही 52 वीक के लो में ये शेयर 4.41 रुपए तक गिरा है. पीसी ज्वैलर्स के मार्केट कैप की बात करें तो ये 8,795.71 करोड़ रुपए है. पीसी ज्वैलर्स वॉच और ज्वेलरी के बिजनेस में डील करता है. हाल में सोने की कीमत भी तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में पीसी ज्वेलर्स के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. आपको बता दें BSE पर इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 160 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें

Blue Chip India Ltd

ब्लू चिप इंडिया लिमिटेड एक इंवेस्टमेंट कंपनी है. BSE पर 15 अप्रैल को इसका शेयर 6.74 रुपए पर बंद हुआ. इस शेयर में आज 0.30 % की गिरावट हुई है, लेकिन ये शेयर पिछले एक साल में 116.03 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. ब्लू चिप इंडिया का शेयर 52 वीक के ऑल टाइम हाई में 9.67 रुपए और ऑल टाइम लो पर 3.06 रुपए पर ट्रेंड कर चुका है. इस कंपनी का मार्केट कैप 37.28 करोड़ रुपए है.

TCI Finance Ltd

टीसीआई फाइनेंस लिमिटेड का शेयर BSE पर 15 अप्रैल को 12.78 रुपए पर बंद हुआ, इस शेयर में आज 3.40% की बढ़त देखने को मिली. टीसीआई फाइनेंस लिमिटेड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जिसके शेयर 52 वीक में हाल टाइम हाई 20.17 रुपए और ऑल टाइम लो में 4.96 रुपए पर ट्रेंड कर चुके हैं. टीसीआई फाइनेंस लिमिटेड का मार्केट कैप 16.45 करोड़ रुपए है और ये शेयर एक साल में 133.21 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुका है.

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, ना ही TV9 भारतवर्ष अपने पाठकों को किसी तरह के इंवेस्टमेंट की सलाह देता है. अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगा रहे हैं तो आपको फाइनेंशियल एक्सपर्ट से जरूर सलाह लेनी चाहिए.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular