fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

LSG की हार के बाद खुश हो गए मालिक संजीव गोयनका, धोनी के सामने दिखा अलग रूप


LSG की हार के बाद खुश हो गए मालिक संजीव गोयनका, धोनी के सामने दिखा अलग रूप

हार के बाद खुश हो गए मालिक संजीव गोयनका. (फोटो- PTI)

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का विजय रथ रुक गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे 5 विकेट के हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ये तीसरी हार है. इस हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का अलग रूप देखने को मिला. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. संजीव गोयनका और टीम के कप्तान ऋषभ पंत का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा वह एमएस धोनी के साथ भी बातचीत करते हुए नजर आए.

हार के बाद खुश हो गए मालिक संजीव गोयनका

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अक्सर अपनी टीम की हार के बाद थोड़े गुस्से में नजर आते हैं और कप्तान-कोच के साथ गंभीर बातचीत करते हुए देखे जाते हैं. लेकिन इस बार वह एक अलग ही रूप में मैदान पर उतरे. हार के बावजूद संजीव गोयनका को ऋषभ पंत के साथ हंसी मजाक करते हुए देख गया. संजीव गोयनका के इस अंदाज ने हर किसी को हैरान कर दिया. बता दें, पिछले सीजन उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, तब वह बीच मैदान केएल राहुल पर गुस्सा करते हुए नजर आए थे.

संजीव गोयनका ने मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से भी मुलाकात की. इस दौरान लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत भी वहां मौजूद रहे. बता दें, धोनी एक समय संजीव गोयनका की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. तब वह राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्स की टीम के मालिक थे. तब भी संजीव गोयनका विवादों में घिर गए थे, उन्होंने धोनी को कप्तानी से हटा दिया था.

अपने ही घर पर हारी लखनऊ की टीम

दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां LSG की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन वह 20 ओवर में 166 रन ही बना सकी, जिसमें पंत का अर्धशतक भी शामिल रहा. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर दिया और लगातार 5 हार के बाद पहली जीत दर्ज की.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular