fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

JEE मेन्स 2025: क्वेश्चन पेपर में गलतियां, छात्र परेशान… NTA ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं


JEE मेन्स 2025: क्वेश्चन पेपर में गलतियां, छात्र परेशान... NTA ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

एनटीए ने दिया छात्रों को आश्वासन

JEE Mains 2025 की परीक्षा देने वाले कई छात्रों ने हाल ही में एग्जाम में आए सवालों पर आपत्ति जताई है. छात्रों का कहना है कि फिजिक्स के 4, केमिस्ट्री के 3 और मैथ्स के 2 सवालों में गड़बड़ी पाई गई है. कुछ स्टूडेंट्स का ये भी आरोप है कि उन्होंने जिन सवालों को हल किया था वो रिस्पॉन्स शीट में खाली दिख रहे हैं. एनटीए ने इन गंभीर आरोपों के बाद सफाई दी है और कहा है कि रिजल्ट फाइनल आंसर की के हिसाब से ही बनाया जाएगा. वहीं छात्र परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं.

इन बढ़ती शिकायतों के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि वो हर आपत्ति को गंभीरता से लेते हैं और जब भी प्रोविजनल आंसर की जारी होती है उम्मीदवारों को उनके रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी दिखाए जाते हैं. NTA ने कहा कि हमेशा से NTA पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया अपनाता आया है. प्रोविजनल आंसर की जारी होते ही उम्मीदवार अपने उत्तर देख सकते हैं. हर आपत्ति को पूरी गंभीरता से देखा जाता जाएगा.

आंसर की चैलेंज पर होगा ध्यान

एजेंसी ने यह भी कहा कि आंसर की चैलेंज की प्रोसेस का उद्देश्य ही है कि अगर कोई गलती हो तो उसे सुधारा जाए और हर छात्र के साथ निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह साफ किया कि JEE Main 2025 के सेशन 2 की जो आंसर की अभी अपलोड की गई है, वो अंतिम नहीं है. अंतिम स्कोर उसी आंसर की के आधार पर तय होगा जो अंतिम रूप से जारी की जाएगी. NTA ने छात्रों से अपील की कि वे प्रोविजनल आंसर की के आधार पर कोई निष्कर्ष न निकालें और अफवाहों पर भरोसा न करें. इससे छात्रों के बीच भ्रम और तनाव की स्थिति बनी रहेगी.

जल्द आ सकता है रिजल्ट

JEE Main 2025 सेशन 2 की परीक्षा 2 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. अब छात्र बेसब्री से फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular