fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

JAAT Box Office: धोनी को सपोर्ट करने वाले ‘थाला’ ने JAAT सनी देओल को धो डाला! ढाई किलो के हाथ की ताकत नहीं आई काम!


JAAT Box Office: धोनी को सपोर्ट करने वाले 'थाला' ने JAAT सनी देओल को धो डाला!  ढाई किलो के हाथ की ताकत नहीं आई काम!

जाट का किसके आगे निकला दम?

सनी देओल की JAAT को लेकर माहौल तो रिलीज से पहले ही सेट हो चुका था. अब भी लोग अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं. फिल्म को जैसा प्यार मिला है, उससे मेकर्स भी खुश हैं. लेकिन 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इसकी वजह है पांच दिन बाद भी फिल्म की कमाई. आंकड़ा अब भी 100 करोड़ से बहुत दूर है. यूं तो सनी पाजी की JAAT में ‘गदर 2’ से कई लेवल ऊपर वाला एक्शन देखने को मिला है. लेकिन इसी के साथ आई ‘थाला’ की फिल्म के आगे JAAT की हवा टाइट हो गई.

पांचवें दिन JAAT की कमाई?

सनी देओल की ‘जाट’ को अभी 100 करोड़ तक पहुंचने में वक्त लगेगा. एक हफ्ते के बाद भी वो आंकड़ा छू पाएगी या नहीं. अब तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है. इसी बीच सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक, फिल्म ने भारत से पांचवें दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ टोटल कलेक्शन 47.75 करोड़ के पार पहुंच गया है. हालांकि, फिल्म का ग्रॉस डोमेस्टिक कलेक्शन बीते दिनों ही 50 करोड़ के करीब पहुंच गया था.

अजित कुमार की फिल्म का बोलबाला

अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी ‘जाट’ के साथ ही रिलीज हुई थी. खास बात यह है कि दोनों की फिल्मों पर मैत्री वालों ने ही पैसे लगाए हैं. 3 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. पिक्चर का बजट 270-300 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. इसके साथ ही अजित कुमार की फिल्म 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म बन गई है. पांचवें दिन पिक्चर ने भारत से 15 करोड़ का कारोबार किया है.

ये भी पढ़ें

50 करोड़ जाट, तो 100 करोड़ पार अजित कुमार

अजित कुमार की फिल्म ने भारत से 101.30 करोड़ का कारोबार कर लिया है. 29 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत हुई थी. दूसरे दिन 15 करोड़ कमाए. लेकिन शनिवार और संडे को सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. तीसरे दिन 19.75 करोड़, तो चौथे दिन 22.3 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं मंडे का कलेक्शन भी शानदार है. ऐसे में जाट को पीछे छोड़कर अजित कुमार बहुत आगे निकल गए हैं. दरअसल अजित कुमार धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्टर हैं. उनका परिवार भी टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंचता है. वहीं अजित कुमार को उनके फैन्स ‘थाला’ कहकर बुलाते हैं. एक्टर खुद धोनी के बड़े फैन हैं.

जाट के लिए खतरे के बादल क्यों मंडराए?

दरअसल जाट की कमाई में लगातार कमी आ रही है. इस फ्राइडे अक्षय कुमार और संजय दत्त की फिल्में भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में कलेक्शन बढ़ेगा नहीं, बल्कि कम होगा. जाट को हिंदी ऑडियंस का भर-भरकर प्यार मिला, लेकिन साउथ ऑडियंस से मिले ठंडे रिस्पॉन्स के चलते मामला गड़बड़ा गया है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular