
जेवियर बार्टलेट की खराब फील्डिंग. (फोटो क्रेडिट-PTI)
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने इस सीजन का अपना सबसे कम स्कोर बनाया. पंजाब हर क्षेत्र में फेल हुआ. फिर उसके फील्डरों ने खराब फील्डिंग करके केकेआर को अतिरिक्त रन दिए. केकेआर की पारी के दौरान 8वें ओवर में एक ऐसा वाकया हुआ कि सभी लोग दंग रह गए. इससे केकेआर को फायदा मिला और उसके स्कोर में 5 रन जुट गए. पंजाब किंग्स के जेवियर बार्टलेट की गलती की वजह से जहां केकेआर को केवल एक रन मिलने वाले थे. वहां पर उसे पांच रन मिल गए. आईपीएल इतिहास में ऐसी मिसफील्डिंग पहली बार हुई है.
ऐसा क्या हुआ कि केकेआर को मिल गए पांच रन
केकेआर की पारी के दौरान पंजाब किंग्स की ओर से 8वां ओवर यजुवेंद्र चहल लेकर आए. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने लॉन्ग लेग पर स्वीप किया. पंजाब किंग्स के फील्डर जेवियर बार्टलेट अपने बाएं ओर दौड़े और गेंद को उठाया. फिर जब वह गेंद को विकेटकीपर की ओर फेंकने के लिए मुड़े तो गेंद उनके हाथ से फिसलकर बाउंड्री पार पर चली गई. इस तरह केकेआर के स्कोर में चार रन ओवरथ्रो के रूप में जुड़ गए, इसके अलावा बल्लेबाजों ने एक रन भी लिया था. आईपीएल इतिहास में ऐसी मिस फील्डिंग पहली बार हुई है.
जेवियर बार्टलेट ने ऐसे सुधारी गलती
इसके बाद 10वें ओवर की पहली गेंद पर जेवियर बार्टलेट ने अपनी गलती सुधार ली. हुआ यह कि चहल की गेंद पर बार्टलेट ने बैकवर्ड प्वाइंट पर अंगकृष रघुवंशी का आगे की ओर डाइव लगाकर अच्छा कैच पकड़ लिया. अंगकृष रघुवंशी 28 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल है. इसके बाद 12वें ओवर में केकेआर के दो विकेट गिरे. 12वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी. रिंकू सिंह सिंगल लेने के चक्कर में पिच से बाहर निकल आए. विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया. इसी ओवर की चौथी गेंद चहल ने फ्लाइटेड फेंकी, रमनदीप सिंह स्वीप करने गए, लेकिन लेग स्लिप में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. रमनदीप खाता भी नहीं खोल सके. यजुवेंद्र चहल ने पंजाब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
ये भी पढ़ें