fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

IPL के ये खिलाड़ी खेलते तो दूसरी टीमों से हैं, मगर फैन धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के हैं


IPL के ये खिलाड़ी खेलते तो दूसरी टीमों से हैं, मगर फैन धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के हैं

खिलाड़ी किसी और के, फैन धोनी-CSK के (Photo: PTI)

क्या कभी किसी टीम के खिलाड़ी को दूसरी टीम को सपोर्ट करते देखा है? शायद नहीं. लेकिन आईपीएल में कुछ भी होना संभव है. इस लीग में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेल तो अपनी टीमों से रहे हैं, लेकिन वो फैन धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के हैं. उनके हाव-भाव मानो ये बता रहे हैं कि वो पीली जर्सी वाली आईपीएल टीम के कितने बड़े सपोर्टर हैं. ऐसे ही दो खिलाड़ियों ने 14 अप्रैल की रात LSG के खिलाफ मिली जीत पर CSK के लिए अपने फैन मूमेंट को खुलकर सबके सामने रखा.

SKY और वरुण तो CSK के फैन निकले

जिन दो खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर अपने-अपने तरीके से इजहार किया, उनमें से एक KKR का रहा तो दूसरा मुंबई इंडियंस का . हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव की. इन दोनों खिलाड़ियों ने LSG के खिलाफ धोनी और CSK के किए प्रदर्शन तारीफ की.

CSK की जीत के बाद SKY और वरुण ने क्या किया?

कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण एरॉन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में धोनी की तस्वीर के साथ उन्हें और CSK को टैग किया. वरुण जैसे ही मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए ही CSK को सपोर्ट करते दिखे. उन्होंने धोनी पर ही बनी फिल्म के डायलॉग के जरिए मैच के उस लम्हे को दर्शाया, जिसमें धोनी और दुबे टारगेट को चेज कर रहे थे.

खिलाड़ी अलग टीमों के, फैन धोनी और CSK के

सूर्यकुमार यादव और वरुण चक्रवर्ती की इंस्टा स्टोरी को देखना कहना गलत नहीं होगा कि ये दोनों सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि धोनी और CSK के फैन भी लगते हैं. इनके CSK और धोनी के फैन होने का पता पिछले दिनों सामने आए उस वीडियो को देखकर भी चलता है, जिसमें 7 नंबर की पीली जर्सी पर वरुण चक्रवर्ती धोनी का ऑटोग्राफ लेते दिखते हैं.

SKY और वरुण का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव की टीम मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसने अब तक खेले 6 मुकाबले में सिर्फ 2 जीते हैं. सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. वहीं दूसरी ओर वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो उनकी टीम मे 6 मुकाबले में 3 जीते और 3 हारे हैं. उन 6 मैचों में वरुण चक्रवर्ती ने 8 विकेट चटकाए हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular