fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

Facial Paralysis का शिकार हुआ मशहूर रैपर, अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीर


हॉलीवुड रैपर Lil Nas X के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. रैपर का आधा फेस पैरेलिसिस का शिकार हो गया है. रैपर ने अपनी हालत की खबर खुद वीडियो पोस्ट कर दी है. Lil Nas X ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उनके चेहरे को देखा जा सकता है. फैंस Lil Nas X की ऐसी हालत से काफी परेशान हैं.

Lil Nas X ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में रैपर एक हॉस्पिटल बेड पर लेटे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो फैंस को बता रहे हैं कि वो अब सेल्फी नहीं ले पाएंगे, क्योंकि उनका चेहरा फेशियल पैरालिसिस का शिकार हो गया है. Lil Nas X के चेहरे पर सूजन भी देखी जा सकती है. उनके चेहरे के राइट साइड का कंट्रोल चला गया है.

लोगों ने की रैपर के लिए दुआ

Lil Nas X के फैंस उनके वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. Montero Hill रैपर का असली नाम है. रैपर का स्टेज नेम Lil Nas X है. रैपर के कई चाहने वाले हैं, और सभी रैपर की वीडियो पर कमेंट कर उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं. साथ ही कई यूजर्स ने Lil Nas X की जिंदादिली की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा कि रैपर ऐसी हालत में होने के बाद भी मुस्कुरा रहे हैं.

कौन हैं Lil Nas X?

खबरों की मानें तो Lil Nas X के साथ ऐसा क्यों हुआ है फिलहाल इस बात की जानकारी उनकी टीम या फिर हॉस्पिटल स्टाफ ने नहीं दी है. बात करें रैपर की तो Lil Nas X अपने काम को लिए दो ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. Lil Nas X ने साल 2008 में ‘Old Town Road,’ से काफी लोकप्रियता हासिल की थी. रैपर के पास पांच Billboard Music Awards हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular