fbpx
Wednesday, April 23, 2025
spot_img

Divyanka Tripathi : ये है मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी को हुआ डेंगू, चिंतित हुए फैंस


Divyanka Tripathi : ये है मोहब्बतें' फेम दिव्यांका त्रिपाठी को हुआ डेंगू, चिंतित हुए फैंस

दिव्यांका त्रिपाठी Image Credit source: सोशल मीडिया

‘ये है मोहब्बतें’ की इशिमा यानी टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी सेहत के बारे में अहम जानकारी शेयर की है. उन्होंने अपनी स्टोरी में थर्मामीटर की फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो कुछ दिनों से बीमार थीं और जांच कराने पर उन्हें पता चला कि उन्हें डेंगू हुआ है. उम्मीद है कि वो बड़ी ही जल्दी ठीक हो जाएंगी और इस उम्मीद के साथ उन्होंने अपनी स्टोरी में चियर्स भी लिखा है. दिव्यांका की इस स्टोरी के बाद उनके फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करना शुरू कर दिया है.

दरअसल दिव्यांका त्रिपाठी को कुछ दिन पहले एक अवार्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. 102 बुखार होने के बावजूद दिव्यांका इस अवार्ड फंक्शन में शामिल हुईं. हालांकि तब वो इस बात से पूरी तरह से अनजान थीं कि उन्हें डेंगू हुआ है. लेकिन जब उन्होंने देखा कि उनका बुखार ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा है, तब उन्होंने अपनी टेस्ट कराई. टेस्ट करने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें डेंगू हुआ है.

ये भी पढ़ें

टीवी से कुछ समय के लिए दूर हैं दिव्यांका

‘बनू मैं तेरी दुल्हन’, ‘ ये हैं मोहब्बतें’ जैसे टीवी सीरियल और ‘खतरों के खिलाड़ी‘ जैसे एडवेंचर रियलिटी शो में अपना कमाल दिखाने के बाद दिव्यांका ने टीवी से दूरियां बनाई हैं. कुछ दिन पहले वो जियो की वेब सीरीज ‘मैजिक ऑफ शिरी’ में जादूगर की भूमिका में नजर आई थीं. इस सीरियल में उनके साथ जावेद जाफरी और नामित दास अहम भूमिका में थे. दिव्यांका की पॉपुलैरिटी को देखकर उन्हें कई बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ ऑफर किया गया. लेकिन उन्होंने हमेशा इस शो में शामिल होने से इनकार कर दिया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने टीवी9 हिंदी डिजिटल से कहा था कि उन्हें नहीं लगता फिलहाल उनके लिए इस शो में शामिल होने का सही वक्त है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular