fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

CID: नई चमक, नया जोश और हाई एनर्जी…नए ACP में कितना दम? क्या ले पाएंगे प्रद्युमन की जगह?


CID: नई चमक, नया जोश और हाई एनर्जी...नए ACP में कितना दम? क्या ले पाएंगे प्रद्युमन की जगह?

सीआईडी सीजन 2

CID, भारत का सबसे लंबा चलने वाला क्राइम टीवी शो. एक ऐसा नाम, जो छोटे पर्दे पर जांच, इंसाफ और जुनून का पर्याय है. इस शो की जान थे ACP प्रद्युमन. प्रद्युमन के किरदार के अंत के बाद सीजन 2 के 34वें एपिसोड में एंट्री हुई एक नए ACP की. ACP आयुष्मान. इस किरदार को निभा रहे हैं टीवी एक्टर पार्थ समथान.

आयुष्मान जैसे ही CID में आए CID की हवा ही बदल गई. उनकी एंट्री किसी आम कैरेक्टर की तरह नहीं थी. पहले सीन से ही उन्होंने जाहिर कर दिया कि उनका किरदार बातों से नहीं फैसलों से चलने वाला है. उनका ऐसा मानना है कि जहां पर सीआईडी के बाकी लोगों की सोच खत्म होती है, वहां से उनका दिमाग चलना शुरू होता है.

ये भी पढ़ें

Acp Aayushman

एसीपी आयुष्मान (एक्टर पार्थ समथान)

ACP आयुष्मान मतलब- सिर्फ काम, काम और रिजल्ट

ACP आयुष्मान एकदम सख्त बॉस की तरह फैसले लेते हैं. अपराधियों के साथ-साथ अपनी टीम के लिए भी दिल में सहानुभूति की कोई जगह नहीं है. उनका मोटिव साफ है- सिर्फ काम, काम और रिजल्ट. वो केस को केस नहीं एक प्रोजेक्ट मान कर चलते हैं. उनके बोलने का अंदाज हो, चाल हो, या नजर, सबमें एक गर्मी और प्रोफेशनल एटीट्यूड की झलक है. उनकी एंट्री से ‘सीआईडी’ में नई चमक आई है, उनके किदार में जोश है और एनर्जी तो पूछिए मत- बिल्कुल हाई.

दूसरी तरफ ACP प्रद्युमन (शिवाजी साटम) नियमों का पालन करने वाले तो थे ही, लेकिन उनके किरदार में एक इमोशन था. वो अपनी टीम को परिवार की तरह समझते थे. हर केस को केस की तरह देखने से पहले, इंसानियत से जोड़कर देखते थे और किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले टीम के साथ विचार विमर्श करते थे. दया, अभिजीत और डॉ. सालुंखे के साथ उनका रिश्ता बेहद गहरा था. वो एसीपी से कहीं ज्यादा अपनी टीम के लिए एक गाइड के तौर पर काम करते थे.

आयुष्मान की चाल में भी टीम के लिए कमांड

ACP आयुष्मान की अदाकारी की बात करें तो पार्थ समथान ने अपने कैरेक्टर को पूरी ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ निभाया है. उन्होंने बॉडी लैंग्वेज, आंखों की सख्ती और डायलॉग डिलीवरी में एक ऐसा कड़क और प्रभावशाली मिजाज दिया है, जो यंग जेनरेशन के क्राइम शो के स्टाइल से मेल खाता है. पार्थ ने एक ऐसा ACP गढ़ा है, जो न तो ज्यादा बोलता है, न उसके अंदर हमदर्दी की कोई जगह है, लेकिन जब बोलता है, तो सिर्फ टीम को कमांड देने के लिए, और जब चलता है, तो उसकी चाल में भी ऑर्डर्स झलकते हैं. जब-जब उनके सीन दिखाए जाते हैं, तो दर्शकों में एक रहस्यमय जिज्ञासा पैदा होती है.

Cid New Acp Pic

एसीपी आयुष्मान (एक्टर पार्थ समथान)

पार्थ ने खुद को पर्दे पर सख्त अधिकारी के रूप में बखूबी पेश किया है. उनकी आवाज़ में गहराई है, एक्सप्रेशन में कंट्रोल है और हर सीन में एक बिना किसी बकवास वाला एटिट्यूड है. हालांकि उन्होंने इमोशनल पहलुओं को छुआ नहीं है, लेकिन जो उनके किरदार की मांग है, एक प्रोफेशनल, नियमों से बंधा और रिजल्ट ओरिएंटेड ACP, उसमें वो पार्थ पूरी तरह से फिट हैं. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि वो एक नए युग के एसीपी हैं, जिसने सीआईडी के माहौल को एक नया टोन दिया है.

Parth Samthaan

एसीपी आयुष्मान (पार्थ समथान)

दोनों एसीपी की तुलना





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular