
Car Ac Cooling में दिक्कत, ये हो सकती है वजहImage Credit source: Freepik
गर्मी के सीजन में बिना एसी के पसीने छूटने लगते हैं, ऐसे में अगर बीच रास्ते में ट्रेवल करते वक्त आपकी गाड़ी का एसी काम करना बंद कर दे तो…? आप तुरंत कार को मैकेनिक के पास लेकर जाएंगे, आपको भी लगेगा कि शायद घर के एसी की तरह कार के एसी की भी गैस ही लीक हो गई है. एसी अगर कूलिंग नहीं करता तो सबसे पहले ज़ेहन में यही आता है कि गैस लीकेज होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. गैस लीकेज के अलावा और भी कई चीजें हो सकती हैं, जो आपके एसी की कूलिंग को प्रभावित करती हैं.
बीच रास्ते में जिस मैकेनिक के पास आप कार लेकर गए हैं, हो सकता है कि मैकेनिक पैसे बनाने के चक्कर में आपको कह दे कि गैस लीकेज की दिक्कत लग रही है. गैस भरवाने से पहले आपको मैकेनिक को बोलकर कुछ चीजों को चेक करवा लेना चाहिए, चलिए जानते हैं गैस भरवाने से पहले किन चीजों को चेक करना है जरूरी?
Car AC Filter हो सकता है वजह
घर में लगे एसी का फिल्टर तो आप हर कुछ समय बाद निकालकर साफ कर लेते हैं, लेकिन कार में लगे फिल्टर के साथ लोग ऐसा नहीं करते हैं जिस कारण फिल्टर में धूल जमने लगती है. फिल्टर में धूल जमने की वजह से कूलिंग पर असर पड़ता है. गैस भरवाने से पहले फिल्टर की जांच करवाएं, अगर फिल्टर खराब है तो तुरंत फिल्टर को चेंज करवाएं.
ये भी पढ़ें
Car Condensor में दिक्कत
गैस लीकेज और एसी फिल्टर ही केवल वजह नहीं है, अगर एसी के कंडेंसर में भी किसी तरह का ब्लॉकेज है या फिर कंडेंसर खराब है तो भी आपकी गाड़ी का एसी ठंडी हवा नहीं देगी. गैस भरवाने से पहले मैकेनिक से कंडेंसर की भी जांच करवाएं. अगर ये दोनों ही प्रॉब्लम नहीं है तो फिर गैस लीकेज की दिक्कत हो सकती है.