fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

BPSC Exam: ये काम नहीं किया तो नहीं दे पाएंगे बिहार की 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा, BPSC ने जारी की डेट


BPSC Exam: ये काम नहीं किया तो नहीं दे पाएंगे बिहार की 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा, BPSC ने जारी की डेट

(फोटो: X @BPSCOffice)

बिहार में कंबाइंड 70 वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एक खास काम करना होगा, अगर उन्होंने ये नहीं किया तो उन्हें एग्जाम में बैठने से वंचित किया जा सकता है. बीपीएससी ने परीक्षा की डेट जारी कर दी हैं, इसके मुताबिक एग्जाम 26 अप्रैल और 29 और 30 अप्रैल को आयोजित होगा. बीपीएससी ने अभ्यर्थियों के लिए जो निर्देश जारी किए हैं, उन्हें 25 अप्रैल तक पूरा करना होगा.

एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा में इस बार अभ्यर्थियों ने ठीक तरह से आवेदन नहीं भरे. बीपीएससी के मुताबिक तमाम अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके ऑनलाइन आवेदन में फोटो ही अपलोड नहीं हैं. अगर फोटो हैं तो हस्ताक्षर नहीं हैं. अगर दोनों हैं तो किसी में फोटो साफ नहीं दिख रही तो किसी में हस्ताक्षर नहीं दिख रहे. ऐसे अभ्यर्थियों से बीपीएससी ने अपनी फोटो के साथ एक शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है, इसका फॉरमेट वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ऐसे डाउनलोड करें घोषणा पत्र

  1. अभ्यर्थी को सबसे पहले https://bpsc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर घोषणा पत्र का लिंक मिलेगा, जिसे डाउनलोड करना होगा.
  2. इस घोषणा पत्र पर फोटो चिपकाने के साथ अभ्यर्थी को इस बात की घोषणा करनी है कि फोटो में दिख रहा अभ्यर्थी वह खुद ही है, अगर ये सच नहीं पाया जाता है तो वह कार्रवाई का भागी होगा.
  3. इसके बाद इसी घोषणापत्र पर अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी में अलग अलग हस्ताक्षर करने होंगे. खास बात ये है कि जो अभ्यर्थी फोटो
    पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्णरूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से प्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाऐंगे. एक फोटो उन्हें साथ ले जाना होगा जो एडमिट कार्ड की कॉपी के साथ संबंधित परीक्षा केंद्र में जाकर चिपकानी होगी.
  4. अभ्यर्थी को अपनी पहचान के लिए एडमिट कार्ड के साथ आधार, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी लाना होगा.
  5. केंद्र व्यवस्थापकों या अधीक्षकों की ये जिम्मेदारी होगी कि वे फोटो ओर कागजों का ठीक से मिलान करें और अभ्यर्थी का सत्यापन कर उन्हें पेपर देने की अनुमति दें.

BPSC ने जारी किए निर्देश

बीपीएससी ने परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है, इसके मुताबिक 26 अप्रैल को सामान्य अध्ययन प्रथम वर्ष कीपरीक्षा होगी. इसमें उम्मीदवार नॉर्मल कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते हैं. हालांकि 29 अप्रैल को प्रथम पाली में होने वाली वस्तुनिष्ठ परीक्षा में कैलकुलेटर का प्रयोग वर्जित होगा. इसके बाद 30 अप्रैल को फिर गणित एवं सांख्यिकी की परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवार साइंटिफिटक कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular