fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

Blinkit से हाथ मिलाते ही रॉकेट बना Airtel का शेयर, दिखी शानदार तेजी


भारती एयरटेल के शेयर की कीमत मंगलवार को कारोबार के दौरान 3 प्रतिशत से अधिक उछलकर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए. तेजी के पीछे का कारण यह है कि कंपनी ने Blinkit के साथ एक शानदार डील की है. अब आपको मात्र 10 मिनट के अंदर ही घर बैठे Airtel का सिम कार्ड मिल जाएगा. Airtel का यह कदम खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा जो तेज और आसान मोबाइल कनेक्शन की सुविधा चाहते हैं. कंपनी ने बताया कि वह सेवा जल्द ही चुनिंदा शहरों में शुरू की जाएगी और फिर इसे दूसरे शहरों में भी विस्तार किया जाएगा. दोपहर 2 बजकर 20 मिनट के आस-पास कंपनी का शेयर BSE पर 2.64% की तेजी के साथ 1,802.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

16 शहरों में उपलब्ध होगी सिम कार्ड की डिलीवरी

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “इस लॉन्च के शुरुआती स्टेज में, सिम डिलीवरी अभी केवल 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी, जिनमें दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं.

1 महीने में 4 प्रतिशत तक बढ़ा है

ब्लिंकिट, जिसे पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था, इटरनल का क्विक-कॉमर्स वेंचर है. ग्रोफर्स ने 2021 में रीब्रांडिंग करके ब्लिंकिट नाम प्राप्त किया, जिसका टारगेट पूरे भारत में 10 मिनट की डिलीवरी ई-कॉमर्स सेवाएं प्रदान करना है. ब्लिंकिट और एयरटेल की साझेदारी के बाद से ही आज एयरटेल के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.

1 साल में इतनी बढ़ोतरी

भारती एयरटेल का शेयर प्राइस आज बीएसई पर 1,800.05 रुपए प्रति शेयर पर खुला , शेयर ने 1,818 रुपए प्रति शेयर का इंट्राडे उच्चतम स्तर और 1,779.45 रुपए प्रति शेयर का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ. कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में 4 प्रतिशत तक बढ़ा है और पिछले 3 महीने में कंपनी का शेयर 0.07 प्रतिशत तक बढ़ा है पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 6.16 प्रतिशत तक गिरा है और 1 साल में 4.60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular