fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

572 करोड़ी फिल्म देते ही रणवीर-दीपिका ने रचा लिया था ब्याह, शादी में उड़ाए थे इतने करोड़


572 करोड़ी फिल्म देते ही रणवीर-दीपिका ने रचा लिया था ब्याह, शादी में उड़ाए थे इतने करोड़

शादी में रणवीर-दीपिका ने कितने करोड़ उड़ाए? (फोटो- इंस्टाग्राम)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड का स्टार कपल कहा जाता है. दोनों ने ही हिंदी सिनेमा में खास पहचान बनाई है. रणवीर और दीपिका दोनों ही बॉलीवुड में करीब डेढ़ दशक से काम कर रहे हैं और सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके हैं. रणवीर और दीपिका ने बड़े पर्दे पर साथ में भी स्क्रीन शेयर किया है.

साथ काम करने के दौरान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे. बताया जाता है कि दोनों की नजदीकियां ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के दौरान बढ़ी थीं. फिल्म के सेट पर दोनों को प्यार हो गया था. एक तरफ ये फिल्म बड़े पर्दे पर छा गई और दूसरी तरफ दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर अपनी एक 572 करोड़ी फिल्म के बाद धूमधाम से शादी कर ली थी. आइए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी थी और रणवीर-दीपिका ने अपनी शादी में कितने करोड़ खर्च किया था?

ये भी पढ़ें

‘पद्मावत’ ने कमाए थे 572 करोड़

‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आए थे. हालांकि इसमें दोनों एक दूसरे के अपोजिट नहीं थे. जहां रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया था तो वहीं दीपिका रानी पद्मावती में किरदार में दिखाई दी थीं. फिल्म का हिस्सा शाहिद कपूर भी थे. 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई इस पिक्चर का बॉक्स ऑफिस पर सैलाब आया था. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी पद्मावत का बजट 88 करोड़ रुपये था, जबकि इसने दुनियाभर में 572 करोड़ रुपये कमाते हुए ब्लॉकबस्टर का दर्जा पाया.

शादी में आया था 95 करोड़ का खर्च

साल 2018 में ही पद्मावत की अपार सफलता के बाद रणवीर और दीपिका ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया था. नवंबर 2018 में दोनों ने इटली के लेक कोमो में धूमधाम से शादी रचाई थी. इस जगह का एक रात का किराया करीब 25 लाख रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने अपनी शादी में लगभग 95 करोड़ रुपये खर्च किए थे. दोनों की शादी को 6 साल से भी ज्यादा समय हो गया है, अब दोनों एक बेटी के पैरेंट्स हैं. दीपिका ने 8 सितंबर, 2024 को बेटी दुआ पादुकोण सिंह को जन्म दिया था.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular