fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

5-स्टार सेफ्टी के बाद Maruti Dzire ने लिया नया रूप, माइलेज में बनेगी सबकी ‘बाप’!


देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी एक बाद एक चौंकाने वाले काम कर रही है. कंपनी ने पिछले साल मारुति डिजायर का अपडेट वर्जन लॉन्च किया था. ये उसकी पहली ऐसी कार बन गई थी, जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी. अब मारुति अपनी इसी कार को एक नए रूप में लेकर आई है, जो इसे माइलेज का ‘बाप’ बना देता है.

मारुति सुजुकी डिजायर अब ‘हाइब्रिड’ का रूप ले चुकी है. कंपनी ने इस कार को फिलीपींस में पेश कर दिया है. उम्मीद है कि भारतीय बाजार में भी ये जल्द दस्तक दे. आखिर क्या खास है इस नई हाइब्रिड डिजायर में.

नई सीरीज का इंजन, हाइब्रिड फंक्शन

नई हाइब्रिड मारुति डिजायर में कंपनी ने नया 1.2 लीटर का Z12E 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये उसके के-सीरीज इंजन की जगह लेगा, जो लंबे समय से मारुति की कारों में इस्तेमाल हो रहा है. नया इंजन 80 bhp की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

ये भी पढ़ें

इसके साथ कार में 0.072 kWh का बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसकी पावर 2.93 bhp है. ये टोटल 12 वोल्ट के स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम की तरह काम करेगा. इसकी बदौलत कार का माइलेज जबरदस्त तरीके से बढ़ जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशियल माइलेज डिटेल नहीं दी है.

इस कार को हाइब्रिड बनाने के साथ ही इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. जैसे ये नई कार सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आएगी, जबकि भारत में मारुति सुजुकी केवल एएमटी ट्रांसमिशन की कारों की ही सेल करता है. इस कार में सेफ्टी के स्टैंडर्ड को भी हाई रखा गया है.

हाइब्रिड डिजायर के फीचर्स

अगर हाइब्रिड डिजायर के फीचर्स की बात की जाए, तो सामने की ओर इसे शार्प ग्रिल और स्पोर्टी लुक दिया गया है. कार के इंटीरियर में डुअल टोन कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है. वहीं एलईडी टेल और हेड लैंप, पीछे की सीट पर भी एसी वेंट दिए गए हैं.

फिलीपींस में इस कार की कीमत 9.20 लाख फिलीपीनी पेसो है, जो भारत के करीब 13.9 लाख रुपये के बराबर है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular