
सांकेतिक तस्वीर
राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाली खबर आई हैं. यहां दो बहनों की शादी तय थी, 14 अप्रैल को इनकी बारात आने वाली थी. इससे ठीक पहले ये दोनों बहने अपने अपने प्रेमियों संग घर से फरार हो गईं. जानकारी होने पर इनके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों बहनों को संभल में रहने वाले अपने रिश्ते के भाई के पास से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इनके प्रेमियों को भी अरेस्ट किया है. हालांकि पुलिस ने जब इन दोनों बहनों से पूछताछ की तो उनके बयान सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.
इन लड़कियों ने बताया कि उनकी शादी अधेड़ उम्र के दूल्हों से हो रही थी. इस शादी का वह विरोध भी कर रहीं थीं, लेकिन घर वाले मानने को तैयार नहीं थे. इसलिए उन दोनों ने मौका देखकर अपने अपने प्रेमियों को बुलाया और लगन से एक दिन पहले ही उनके साथ फरार हो गईं. इन लड़कियों ने बताया कि दोनों के प्रेमी उनके रिश्ते के भाई हैं. फिलहाल पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद इन दोनों लड़कियों का मेडिकल कराया है और इकबालिया बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है.
दनकौर थाना क्षेत्र का है मामला
मामला ग्रेटर नोएडा में दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आठ दिन पहले घर से भागी इन लड़कियों की शादी 14 अप्रैल को होनी थी. इनके घर से भागने के बाद शादी तो टूट गई, वहीं अगले दिन इन दोनों को पुलिस ने संभल जिले के एक गांव से बरामद किया गया है. लड़कियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली है और अब अपने प्रेमियों के साथ ही रहना चाहती हैं. उधर, इन लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी युवकों ने उनकी बेटियों को बहला फुसलाकर भगाया है.
मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया बयान
कहा कि उन्होंने दोनों बेटियों की शादी के लिए सभी तैयारियां कर ली थीं. शादी के कार्ड बांट दिए गए थे, लेकिन लगन से एक दिन पहले बेटियों ने ऐसी हरकत की है कि पूरा परिवार शर्मसार है. इस हरकत की वजह से इनकी शादी टूट गई है. दनकौर पुलिस के मुताबिक दोनों बहनों को कोर्ट में पेश कर मजिस्ट्रेट के सामने इकबालिया बयान कराया गया है. इन लड़कियों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह बालिग हैं और अपने प्रेमियों से मंदिर में शादी कर चुकी हैं. अब वह अपने प्रेमियों के साथ ही रहेंगी.