fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

19.46km का माइलेज और ADAS फीचर्स, इस गाड़ी की कीमत 8.09 लाख से शुरू


19.46km का माइलेज और ADAS फीचर्स, इस गाड़ी की कीमत 8.09 लाख से शुरू

Honda Amaze Price: कितनी है इस कार की कीमत?Image Credit source: होंडा

नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए आज आप लोगों को एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताते हैं जो न केवल शानदार फीचर्स के साथ आती है बल्कि बढ़िया माइलेज भी ऑफर करती है. Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए Honda कंपनी की पॉपुलर सेडान Amaze को लाया गया था. जब से ये कार आई है तब से ये सेडान मार्केट में धूम मचा रही है, चलिए जानते हैं कि इस कार की कीमत कितनी है, ये कार कितना माइलेज देती है और इस कार में कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं?

मजबूत इंजन

होंडा कंपनी की इस गाड़ी में 1199 सीसी का 1.2 लीटर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp की पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है. 5 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार के साथ आप लोगों को एक लीटर में कितना माइलेज मिलेगा? आइए जानते हैं. ये गाड़ी फिलहाल डीजल ऑप्शन में उपलब्ध नहीं है.

Honda Amaze Mileage

होंडा कंपनी की आधिकारिक साइट पर माइलेज से जुड़ी जानकारी दी गई है. कंपनी के मुताबिक, इस सेडान के साथ ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल में 19.46 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है. ध्यान दें कि माइलेज कई चीजों पर निर्भर करता है, ड्राइविंग स्टाइल, मेंटेनेंस आदि.

ये भी पढ़ें

सेफ्टी फीचर्स

होंडा की ऑफिशियल साइट के अनुसार, इस कार में 28 से ज्यादा एक्टिव एंड पैसिव सेफ्टी फीचर्स जैसे कि होंडा सेंसिंग ADAS फीचर्स, 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टैबलिटी असिस्ट, 3 प्वाइंट्स ELR सेफ्टी सीट बेल्ट्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

Honda Amaze Price in India

416 लीटर बूट स्पेस के साथ आने वाली इस सेडान की कीमत 8 लाख 09 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, ये दाम इस कार के बेस वेरिएंट का है. लेकिन अगर आप इस कार का टॉप वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो आप लोगों को 11 लाख 19 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे. होंडा कंपनी की ये कार हुंडई ऑरा, टाटा मोटर्स की टिगोर और मारुति सुजुकी डिजायर जैसी गाड़ियों को कांटे की टक्कर देती है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular