fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

18 साल की लड़की से की शादी, बैक टू बैक FLOP के बाद दी 900 करोड़ी फिल्म, कौन है ये एक्टर?


18 साल की लड़की से की शादी, बैक टू बैक FLOP के बाद दी 900 करोड़ी फिल्म, कौन है ये एक्टर?

लगातार FLOP के बाद दी 900 करोडी पिक्चर (फोटो- इंस्टाग्राम)

साल 2023 में शाहरुख खान ने दो ब्लॉकबस्टर और एक सुपरहिट फिल्म से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. लेकिन इसी साल के आखिर में उनकी फिल्मों को टक्कर देने वाली एक और बॉलीवुड फिल्म आई थी. शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे, जबकि जिस फिल्म की हम आपसे बात कर रहे हैं, उसने भी 900 करोड़ रुपये छाप डाले थे.

900 करोड़ी इस फिल्म ने एक एक्टर को फैंस के बीच फिर से चर्चा में ला दिया था. इससे पहले उसकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई थीं और उसे फ्लॉप एक्टर का टैग मिला था, लेकिन इस फिल्म ने एक्टर के लिए सब बदल दिया था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो एक्टर कौन है और उस 900 करोड़ी फिल्म का नाम क्या है?

ये भी पढ़ें

900 करोड़ी ‘एनिमल’ से छा गए थे बॉबी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र काफी सफल रहे हैं. वहीं उनके बड़े बेटे सनी देओल को भी ऐसी ही लोकप्रियता मिली. लेकिन बॉबी देओल के साथ ऐस नहीं हो पाया. बॉबी ने साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. बरसात एक एवरेज फिल्म थी, लेकिन बॉबी को पहली फिल्म के लिए ही बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद आई ‘गुप्त’ हिट साबित हुई. लेकिन इसके बाद बॉबी ने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी थी.

बॉबी अपने समय के एक्टर्स से कदम से कदम मिलाकर नहीं चल पाए. वो सफलता की रेस में पीछे छूट गए. लेकिन उन्होंने एक्टिंग करना जारी रखा. बॉबी ने फिर आश्रम सीरीज में बाबा निराला के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें फिर से जीवंत करने का काम किया रणबीर कपूर की दिसंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने. एनिमल में बॉबी, रणबीर कपूर के अपोजिट विलेन के किरदार में नजर आए थे और छा गए. इस फिल्म ने दुनियाभर में 917 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

27 की उम्र में 18 की तान्या से की थी शादी

डेब्यू के अगले ही साल बॉबी ने 1996 में तान्या देओल से शादी की थी. तब बॉबी 27 जबकि तान्या 18 साल की थीं. शादी के बाद दोनों दो बेटों आर्यमन देओल और धरम देओल के पैरेंट्स बने थे.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular