fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

16 April Virgo Rashifal: कन्या राशि वालों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी, संभलकर करें काम!


16 April Ka Kanya Rashifal: आज राजनीति में आपके नाम का डंका बजेगा. व्यापार में नए साझेदार बनेंगे. विज्ञान क्षेत्र में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनके कार्यक्षेत्र में विस्तार की सूचना मिलेगी. बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों के सपने पूरे होंगे. संपत्ति विवाद पुलिस की मदद से सुलझ जाएगा. अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. यदि कारावास में बंद है तो आज आप कारावास से मुक्त होंगे. वाहन सुख में वृद्धि होगी .

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में वाहन ,भूमि, भवन मिलने के योग हैं. आजीविका की तलाश पूरी होगी. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुएं खरीद कर लाएंगे. कोई गुम हुई वस्तु पुनः मिल सकती है. आय के नए स्रोत खुलेंगे. राजनीति में लाभ का अवसर प्राप्त होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने का मार्ग प्रशास्त होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी विपरीत लिंग साथी के प्यार के नशे में मदमस्त हो जाएंगे. मन आनंद से झूम उठेगा. प्रेम विवाह की इच्छा रखे हुए हुए लोगों को अपने परिजनों से बात करने पर सकारात्मक रुख दिखेगा. जिससे आपके प्यार की गाड़ी आगे धीमे-धीमे बढ़ने लगेगी. पूजा, पाठ, आराधना में अभिरुचि रहेगी. राजनीति में कोई ऐसी घटना कर सकती है. जिससे समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आप व्यायाम करने के कारण शारीरिक थकान एवं दर्द का अनुभव करेंगे. सर में दर्द, बुखार ,पीठ दर्द जैसे मौसम संबंधी रोग हो सकते हैं. आज आप खुद वाहन ना चलाएं अन्यथा आपको चोट लग सकती है. उचित इलाज न होने पर रोग गंभीर रूप ले लेगा. शराब का सेवन दुर्घटना का सबब बन जाएगा.

करें ये उपाय

प्रातः काल हनुमान जी के दर्शन करें और हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लगाए.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular