fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

16 April Libra Rashifal: तुला राशि वालों को निजी जीवन में करना होगा संघर्ष, तभी मिलेगी सफलता!


16 April Ka Tula Rashifal: आज व्यापार में कोई शुभ घटना घट सकती है. किसी नवीन कार्य को शुरू करने से बचें. अन्यथा हानि हो सकती है. मजदूर वर्ग को रोजगार की तलाश में भटकना पड़ेगा. किसी अनचाहे कार्य से यात्रा पर जाना पड़ सकता है. उद्योग धंधे में नए अनुबंध होंगे. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. घर अथवा व्यवसायिक स्थल पर सुख सुविधा के लिए जमा पूंजी धन खर्च कर सकते हैं. विदेशी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र अथवा नौकरी में अपना चरित्र अच्छा बनाए रखें. अन्यथा किसी मुसीबत में फंस सकते हैं.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज परिवार में फिजूल खर्ची अधिक होगी. परिजनों द्वारा भौतिक सुख सुविधाओं पर अत्यधिक धन खर्च किया जा सकता है. व्यापार में कठिन परिश्रम की बावजूद अपेक्षित धन लाभ न होने से के संकेत है. वाहन के यकायक खराब होने के कारण उसकी मरम्मत पर अत्यधिक खर्च होने का अंदेशा है. प्रेम संबंधों में सुख उपयोग पर धन खर्च करेंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी अतिशय परिजन से दूर जाना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु अपने माता-पिता से दूर जाना पढ़ सकता है. प्रेम संबंध में अत्यधिक व्यक्तिगत लाभ के मोह से बचें. अन्यथा कारण संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है. माता-पिता की सेवा करें उनकी दुआएं न ले सके तो कम से कम उनकी बद्दुआ आए न लें.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बना रहेगा. यदि किसी गंभीर रोग से पीड़ित है तो यात्रा करने से बचें. अन्यथा आपका स्वास्थ्य अधिक खराब हो सकता है. मौसम संबंधी रोग से पीड़ित लोग अपना उचित इलाज कराएं. घुटने संबंधी पीड़ा से अधिक कष्ट हो सकता है. अतः आराम करें. शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम करते रहे.

करें ये उपाय

घर में बुजुर्गों का सम्मान करें. किसी से कटु वचन ना कहें.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular