fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

15 अप्रैल का इतिहास: 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, GATT समझौते पर साइन… जानें और क्या-क्या हुआ?


15 अप्रैल का इतिहास: 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, GATT समझौते पर साइन... जानें और क्या-क्या हुआ?

सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: Meta AI

15 अप्रैल का दिन भारत और विश्व इतिहास के लिए कई मायनों में खास रहा है. इसी दिन कई ऐसी घटनाएं घटीं, जिन्होंने राजनीति, अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर गहरा असर डाला. साल 1980 में आज ही के दिन देश के छह निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था. इससे पहले भी कई बैंक सरकारी नियंत्रण में लाए जा चुके थे. वहीं 1994 में भारत ने 124 अन्य देशों के साथ ‘जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्स एंड ट्रेड’ (GATT) समझौते पर साइन किए थे. जो आगे चलकर विश्व व्यापार संगठन (WTO) की नींव बना.

15 अप्रैल को इतिहास में दर्ज बड़ी घटनाएं-

1658: मुगल शहजादे औरंगजेब ने धरमत की लड़ाई में राजा जसवंत सिंह को हराया. जसवंत सिंह को शाहजहां और दारा शिकोह ने औरंगजेब के पास भेजा था.

1689: फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1976: भारत ने लंबे अंतराल के बाद पहली बार बीजिंग में अपने राजनयिक प्रतिनिधि को भेजने का फैसला किया.

1981: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक बोइंग 720 विमान हाईजैक हुआ, जिसे दो हफ्तों की कोशिशों के बाद सीरिया में सुरक्षित छुड़ाया गया. सरकार को इसके बदले 54 कैदियों को रिहा करना पड़ा.

2004: फ्रांस के राष्ट्रपति जैक शिराक ने एक कानून पर दस्तखत किए, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में धार्मिक प्रतीकों को पहनने पर रोक लगाई गई.

2010: भारत में बने पहले क्रायोजेनिक रॉकेट जीएसएलवी-डी3 का प्रक्षेपण असफल रहा.

2021: भारत और फ्रांस ने गगनयान मिशन में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

2023: मुंबई-पुणे हाईवे पर एक बस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हुए.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular