fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

11 FLOP के बाद ‘अपनों’ ने बचाई थी बॉबी देओल की ‘इज्जत’, जैसे-तैसे फिल्म ने निकाला था बजट, सनी देओल बने थे मसीहा


11 FLOP के बाद 'अपनों' ने बचाई थी बॉबी देओल की 'इज्जत', जैसे-तैसे फिल्म ने निकाला था बजट, सनी देओल बने थे मसीहा

बॉबी देओल को जब बॉक्स ऑफिस पर सनी ने बचाया

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे परिवार रहे हैं जिन्होंने फिल्में की हैं. कपूर और बच्चन फैमिली काफी सक्सेसफुल रही है लेकिन इसके अलावा मौजूदा समय में दोओल फैमिली की सक्सेस भी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन देओल फैमिली की सक्सेस के पीछे भी एक लंबा संघर्ष रहा है. खासकर बॉबी देओल की अगर बात करें तो एक्टर ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव झेले हैं. एक समय तो ऐसा था जब उनकी कोई भी फिल्म नहीं चल रही थी. उस दौरान देओल परिवार का साथ बॉबी को मिला और इसी के साथ एक्टर का फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला थम गया. आइये बात करते हैं उस दौर के बारे में जब बॉबी देओल की एक भी फिल्म नहीं चल रही थीं.

बैक टू बैक दे डाले 11 फ्लॉप्स

साल 2002 में बॉबी देओल की फिल्म चोर मचाए शोर आई थी. इस फिल्म में बॉबी देओल की एक्टिंग की तारीफ की गई थी. फिल्म में शेखर सुमन और ओम पुरी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. मगर ये फिल्म सिनेमाघरों में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी थी. इसके बाद उनकी कई सारी फिल्में आईं. लेकिन कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पा रही थी. इस दौरान 5 साल में बॉबी देओल की 11 फिल्में आईं और बैक टू बैक सभी फ्लॉप साबित हुईं. इसमें किस्मत, बर्दाश्त, जुर्म, टैंगो चार्ली समेत और भी फिल्में शामिल थीं.

Apne

बड़े भाई सनी देओल ने दिया साथ

ऐसे में जब बॉबी की कोई भी फिल्म नहीं चल पा रही थी उस दौरान उनकी फिल्मों के फ्लॉप होने के सिलसिले को सनी देओल ने तोड़ा. वे अपने नाम से फिल्म लेकर आए जिसमें देओल फैमिली के तीनों बड़े धुरंधर नजर आए. इस फिल्म में बॉबी देओल को सपोर्ट करने के लिए सनी देओल बड़े भाई के रोल में ही नजर आए. वहीं दूसरी तरफ फिल्म में दोनों के पिता के रोल में धर्मेंद्र नजर आए. तीनों के फिल्म में काम करने का ये पैंतरा कितना चला आइये जानते हैं.

फिल्म ने कितने कमाए?

फिल्म की बात करें तो अपने फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 22.07 करोड़ रुपए रहा था. फिल्म हिट या सुपरहिट तो नहीं हो सकी थी लेकिन बजट के हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी. मतलब कि किसी तरह इस फिल्म के जरिए अपने बड़े भाई और पिता की मदद से बॉबी देओल की फिल्मों के फ्लॉप होने का सिलसिला खत्म हो गया था.

Bobby Deol Actor (3)

बॉबी देओल का दमदार कमबैक

अपने फिल्म के बाद भी बॉबी देओल के फ्लॉप होने का सिलसिला थमा नहीं. करीब 10-12 साल तक उनके करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन इसके बाद एक वेब सीरीज की मदद से बॉबी देओल ने जबरदस्त कमबैक किया. उनकी सीरीज आश्रम आई और फैंस को भा गई. इसके कुल 3 सीजन आए. तीसरे सीजन के दो पार्ट्स थे जो हाल ही में आए. इसमें बाबा निराला का रोल प्ले कर के बॉबी देओल फैंस के दिलों में छा गए और मेकर्स की भी पसंद बन गए. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और एनिमल, कंगुआ, रेस 3 और डाकू महाराज जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वे हरि हरा हीरा मल्लु, शॉर्ड वर्सेज स्पिरिट, अल्फा और जन नयगन जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular