fbpx
Friday, April 25, 2025
spot_img

हज 2025: भारत-सऊदी दोस्ती से भारतीय मुसलमानों को बड़ी राहत, मक्का की राह हुई आसान


हज 2025: भारत-सऊदी दोस्ती से भारतीय मुसलमानों को बड़ी राहत, मक्का की राह हुई आसान

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पीएम मोदी

भारतीय मुसलमानों के लिए हज यात्रा अब पहले से ज्यादा आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है और इसका सीधा श्रेय जाता है भारत और सऊदी अरब के बीच लगातार मज़बूत होते रिश्तों को जाता है. 22-23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी सऊदी यात्रा से ठीक पहले हज कोटे में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, अहम रियायतें और तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं एक बड़ी राहत के रूप में सामने आई हैं.

इस साल प्राइवेट एजेंट के गलतियों की वजह से करीब 10 हजार मुसलमानो की है हज़ यात्रा अटक गई थी, प्राइवेट एजेंट की वजह डेडलाइन मिस होने पर सऊदी अरब ने इन लोगों के हज पर रोक लगा दी थी. लेकिन भारत सरकार ने सऊदी अरब से बात करके दुबारा से एंट्री प्रक्रिया शुरू करवा दी है.

ये भी पढ़ें

कोटा बढ़ा, भरोसा भी

2014 में भारत का हज कोटा जहां 1,36,020 था, वहीं अब 2025 में यह बढ़कर 1,75,025 हो गया है. हर साल यह कोटा सऊदी अरब तय करता है और इस बार की बढ़ोतरी साफ संकेत देती है कि भारत की सऊदी अरब से नजदीकियां अब धार्मिक यात्राओं को भी बेहतर बना रही हैं.

सरकारी इंतज़ामात में सधे कदम

इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 1,22,518 यात्रियों के लिए समय से सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. फ्लाइट्स से लेकर मक्का-मदीना में ट्रांसपोर्ट, मिना कैंप में ठहराव, आवास और खाने-पीने तक — हर व्यवस्था सऊदी गाइडलाइंस के मुताबिक तय की गई है.

प्राइवेट टूर ऑपरेटरों को लेकर सख्ती

पहले करीब 800 से ज्यादा निजी टूर ऑपरेटर काम करते थे. लेकिन इस बार सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देते हुए सिर्फ 26 संयुक्त ग्रुप ऑपरेटर्स (CHGOs) को ही मंजूरी दी. मगर इन ऑपरेटरों की ढिलाई से डेडलाइन मिस हो गई और सऊदी अरब ने साफ कर दिया था कि अब मिना में जगह नहीं बची.

भारत की कूटनीति से दरवाजा फिर खुला

भारत सरकार ने उच्च स्तरीय संवाद शुरू किया. विदेश मंत्रालय से लेकर अल्पसंख्यक मंत्रालय तक ने सऊदी अरब से संपर्क साधा. और इसका नतीजा ये हुआ कि 10,000 और भारतीय हज यात्रियों के लिए सऊदी सरकार ने पोर्टल दोबारा खोल दिया. यह एक अहम कूटनीतिक सफलता मानी जा रही है.

मोदी की यात्रा से नई उम्मीदें

प्रधानमंत्री मोदी 22-23 अप्रैल को एक बार फिर सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले हैं. जानकारों का मानना है कि इस यात्रा के दौरान भारत को हज को लेकर और भी विशेष छूट मिल सकती है — चाहे वो वीजा प्रक्रिया हो, ठहरने की व्यवस्था या फिर स्थानीय सेवाओं में रियायतें.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular