fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

सीने में कुरान और हाथ में संविधान…मंत्री के बयान पर सियासी बवाल, इस्तीफे की मांग


सीने में कुरान और हाथ में संविधान...मंत्री के बयान पर सियासी बवाल, इस्तीफे की मांग

हफीजुल हसन

झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के बयान से सियासी घमासान मच गया है. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मेरे सीने में कुरान और हाथ में संविधान है. इस बयान के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग उठी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हफीजुल हसन पर इस्लामी एजेंडा चलाने की कोशिश का आरोप लगाया है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हफीजुल हसन के लिए संविधान नहीं शरीयत मायने रखता है, क्योंकि वह अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट हैं और सिर्फ काम के प्रति वफादार हैं. उन पर इस्लामी एजेंडा चलाने की कोशिश तक का आरोप लगाते हुए मरांडी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति यदि ऐसी विचारधारा को बढ़ावा देता है तो वह आने वाली पीढियां के लिए भी खतरा उत्पन्न हो सकता है.

बाद में दी सफाई

हालांकि अपने बयान को लेकर मचे घमासान के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होने पहुंचे हफीजुल हसन से इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सफाई दी. हसन ने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. वो इस तरह की बातों को ही राजनीतिक तूल देती है.

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमने कहा है कि मेरे सीने में कुरान और हाथ में संविधान है. आप डॉ आंबेडकर की मूर्ति देखिए. उनके हाथ में संविधान है. संविधान हमारे लिए लाठी और औजार है. हम पिछड़ी जाति से आते हैं और बाबा साहब ने हमें आरक्षण दिया है, इसलिए हम आगे बढ़े हैं. हसन मधुपुर से विधायक हैं. उन्होंने उपचुनावों में जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी (BJP) के गंगा नारायण सिंह को 5247 वोटों से हराया था.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular