
वरुण धवन और आलिया भट्ट
बॉलीवुड में अक्सर ही मल्टीस्टारर फिल्में फैंस का दिल जीत लेती हैं और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती हैं. लेकिन साल 2019 में आई एक मल्टीस्टारर फिल्म ने दर्शकों को बेहद निराश किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस कदर पिटी थी कि वो अपना बजट तक नहीं निकाल पाई. इस फिल्म में 4-5 नहीं बल्कि 9 जाने-माने कलाकार थे. इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बहुत बुरा हुआ था.
मेकर्स ने इस फिल्म पर 150 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च की थी. फिल्म जब सिनेमाघरों में आई तो इसने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग ली थी, लेकिन धीर-धीरे ये दर्शकों के लिए तरस गई और डिजास्टर साबित हुई.
‘कलंक’ में थे ये 9 कलाकार
साल 2019 में आई ‘कलंक’ तो आपको याद ही होगी. फिल्म बेशक फ्लॉप रही थी, लेकिन इसने अपनी कास्ट और भारी भरकम बजट के चलते सुर्खियां बटोर ली थीं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर ने लीड रोल निभाया था. उनके अलावा माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे बड़े स्टार भी थे. जबकि कलंक में कुणाल खेमू ने भी काम किया था. वहीं कृति सेनन और कियारा आडवाणी जैसी मशहूर अदाकाराओं ने आइटम नंबर किया था. कियारा ने वरुण के साथ ‘फर्स्ट क्लास’ गाने में किलर मूव्स दिखाए थे, जबकि कृति ‘ऐरा-गैरा’ गाने में दिखाई दी थीं.
ये भी पढ़ें
मेकर्स ने खर्चे थे 150 करोड़
कलंक को साजिद नाडियाडवाला, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. जबकि इसके डायरेक्टर थे अभिषेक वर्मन. प्यार, विश्वासघात और फिर बदले की आग को दिखाती इस पिक्चर पर मेकर्स ने 150 करोड़ रुपये खर्च किया था.
‘कलंक’ से बजट तक नहीं निकला
कलंक की कहानी भारत की आजादी से पहले के समय पर बेस्ड है. फिल्म में एक साथ कई स्टार्स को देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड थे. कलंक ने सिनेमाघरों में 17 अप्रैल 2019 को दस्तक दी थी. पहले दिन इसने भारत में 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने 11-11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. 150 करोड़ में बनी फिल्म ने पांच दिनों में 63 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए थे, लेकिन फिर इसकी कमाई लगातार गिरती चली गई. कलंक ने भारत में सिर्फ 84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और नाम के मुताबिक ही इस पर फ्लॉप का कलंक लग गया.