fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

सनी देओल की ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार… फ्लॉप से बचना है तो करनी होगी इतनी कमाई


बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का सनी के फैंस को बेसब्री से वेट था. लेकिन जहां ‘गदर 2’ में सनी पाजी ने कमाल कर दिया था, वहीं जाट ने मामला जरा उल्टा कर दिया है. जाट की रिलीज से पहले जहां सनी की फिल्म को काफी बज था, वहीं रिलीज के बाद सारा बज ठंडा पड़ गया. लोगों को थिएटर में ना सनी की एक्टिंग पसंद आई और ना ही फिल्म की कहानी. हालत ये है कि अब 120 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म के फ्लॉप होने की चर्चा हो रही है.

सनी ने ‘गदर 2’ से काफी लंबे वक्त बाद वापसी की. लोगों ने भी दारा सिंह को हाथोंहाथ लिया. आलम ये हुआ कि सनी ने ‘गदर 2’ में बिना हैंडपंप उखाड़े भी इतिहास बना दिया. उसके बाद जैसे ही ‘जाट’ की अनाउंसमेंट हुई तो सनी के फैंस उनको एक मासी अवतार में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हो गए, लेकिन फिल्म रिलीज हुई तो इस बार पंखा उखाड़कर भी सनी गदर नहीं काट पाए. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर ‘जाट’ को अब फ्लॉप से बचना है तो कितना पैसा कमाना पड़ेगा?

क्या लोगों को पसंद नहीं आ रही ‘जाट’

पैसे की कमाई से पहले हमें ये समझना होगा की ‘जाट’ के पिटने का कारण क्या था? दरअसल, सनी देओल की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. ऐसा नहीं है कि सनी ने कभी मासी किरदार के अलावा कोई और किरदार नहीं निभाया, लेकिन फैंस ने उन्हें लाउड और एक्शन रोल्स में हमेशा पसंद किया है. हालांकि, एक खासियत जो सनी की पुरानी मासी फिल्म्स की थी वो थी उसकी कहानी. आप किसी भी फिल्म का उदाहरण ले सकते हैं, जैसे ‘इंडियन’, ‘गदर’, ‘घायल’. ये सभी फिल्में सुपरहिट थी. ना सिर्फ कहानी और एक्टिंग बल्कि डायलॉग्स भी ऐसे हैं कि आज भी हमें वो सब याद हैं. सनी का डायलॉग बोलने का अपना तरीका है, लेकिन जाट में ना तो कहानी समझ आती है और ना ही डायलॉग अपीलिंग लगते हैं.

फिल्म का बजट 120 करोड़

अब बात करते हैं कि फिल्म को फ्लॉप होने से बचाने के लिए कितनी कमाई करने की जरूरत है. सनी की इस फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में अबतक ₹ 47.50 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म को फ्लॉप होने से बचने के लिए कम से कम 120 करोड़ कमाने होंगे, लेकिन इसके आसार काफी कम लग रहे हैं. हालांकि, फिल्म को ओटीटी से बड़े फायदा हो सकता है क्योंकि किसी भी बड़े स्टार की फिल्म के ओटीटी राइट्स काफी महंगे बिकते हैं, ऐसे में वहां से फिल्म को फायदा हो सकता है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular