fbpx
Saturday, April 19, 2025
spot_img

श्रेयस अय्यर ने KKR को सिखाया सबक, कप्तानी से ऐसे पलटा मैच, फिर जीत के बाद अपनी ही टीम को दे दी ‘वॉर्निंग’


श्रेयस अय्यर ने KKR को सिखाया सबक, कप्तानी से ऐसे पलटा मैच, फिर जीत के बाद अपनी ही टीम को दे दी 'वॉर्निंग'

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार कप्तानी कर टीम को जीत दिलाई. (फोटो क्रेडिट-PTI)

आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से कप्तानी की वह काबिलेतारीफ है. कम स्कोर होने के बावजूद उन्होंने जिस तरह से अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. उससे यही स्कोर केकेआर के लिए पहाड़ जैसा लगने लगा. पंजाब किंग्स की ओर से दिए गए 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम मात्र 95 रन पर सिमट गई. मैच के बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि इस जीत से खिलाड़ी अतिउत्साहित न हों. यह जरूरी है कि हम सभी पॉजिटिव पहुलों को लें और अगले मैच में पहली गेंद से ही बेहतर प्रदर्शन करें.

आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर किया डिफेंड

केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर को डिफेंड किया है. इससे पहले सीएसके ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2009 में 116 रन के टारगेट को डिफेंड किया था. 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 118 रन के टारगेट का बचाव किया था. 2009 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 119 रन के स्कोर का बचाव किया था. 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 119 रन के टारगेट का बचाव किया था. इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में केवल 111 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम भी 15.1 ओवर में केवल 95 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने की शानदार कप्तानी

केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने शानदार कप्तानी की. उन्होंने अपने गेंदबाजों का शानदार इस्तेमाल किया. रनदीप के लिए अय्यर ने सिली प्वाइंट रखा और चहल की गेंद पर वह आउट हो गए. उन्होंने फील्ड इस तरह सजाई थी कि केकेआर के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरस गए थे. भले ही अय्यर इस मैच में शून्य रन पर आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की, उसका कोई जवाब नहीं है. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स 6 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. केकेआर की टीम 7 मैचों में तीन हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular