
शेयर बाजार
अमेरिका की ओर से टैरिफ पर 90 दिनों के पॉज लगाने के फैसले के बाद आज फिर शेयर मार्केट में तेजी आई है. मार्केट 3 दिनों की बंद के बाद आज खुला और खुलते ही उसमें करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई. सेंसेक्स 1573.90 अंको की बढ़त के साथ 76,732.34 के करीब कारोबार कर रहा है.
भारतीय शेयर बाजार में आज हरियाली छाई हुई है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं, जिसमें टाटा मोटर्स के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. मोटर्स के शेयर 5.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 625.45 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, एलटी, एचडीएफसी और महिंद्रा के शयर भी हरे निशान के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Bse Today
कैसा रहा था बाजार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 70 देशों पर टैरिफ पॉज लगाने के फैसले के बाद से ही दुनिया भर के मार्केट में तेजी आई. भारतीय शेयर बाजार में ट्रंप के इस फैसले के बाद रौनक लौटी बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,157.26 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 429.40 अंक या 1.92% की बढ़त के साथ 22,828.55 पर बंद हुआ.
बाजार में तेजी के कारण
भारतीय शेयर बाजार में पिछले 5-6 महीनों से ही बिकवाली का दौर चल रहा है. बीच-बीच में कभी मार्केट अप हुआ है. वरना ज्यादा समय मार्केट डाउन ही रहा है. बीते 2 अप्रैल को जब ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया तो उसके बाद भारतीय बाजार एक दिन में 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया था. वहीं, जब ट्रंप ने टैरिफ को पॉज कर दिया तो मार्केट ने रिकवरी की. आज भी शेयर मार्केट पर ट्रंप की टैरिफ में छूट देने, ग्लोबल टेंशन कम होने का प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा आरबीआई की ओर रेपो रेट में की गई कटौती की वजह से भी निवेशकों का भरोसा मार्केट पर दिखाई दे रहा है.