fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

शादी से पहले मंदिर पहुंचा दलित दूल्हा, गर्भगृह की ओर बढते ही मचा बवाल… बुलानी पड़ी पुलिस


शादी से पहले मंदिर पहुंचा दलित दूल्हा, गर्भगृह की ओर बढते ही मचा बवाल... बुलानी पड़ी पुलिस

इंदौर में दलित दूल्हे मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोका (AI जनरेटेड फोटो)

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दलित दूल्हे के भगवान राम मंदिर के गर्भगृह में जाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते ही इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों समाज के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. यह घटना बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की यानी 14 अप्रैल की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा में दो घंटे बाद दूल्हे ने मंदिर में पूजा अर्चना की.

इंदौर के महू से बलाई समुदाय का एक दूल्हा अपने रिश्तेदारों और बारात के साथ 25 किलोमीटर दूर सांघवी गांव में स्थित मंदिर पहुंचा था. इस दौरान उच्च जाति के कुछ लोगों से उनका मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद हो गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दूल्हा मंदिर के बाहर खड़ा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, इस दौरान बारातियों से दूसरी जाति के लोग बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने दूल्हे को मंदिर में जाने से रोकने की बात का खंडन किया है.

गर्भगृह में एंट्री को लेकर हुआ था विवाद

मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांघवी गांव के राम मंदिर में दलित दूल्हे को मंदिर में प्रवेश करने से नहीं रोका गया था. बल्कि यह विवाद मंदिर में गर्भगृह की एंट्री को लेकर हुआ था. स्थानीय परंपराओं के अनुसार गर्भगृह में केवल पुजारी ही जा सकते हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही दलित दूल्हे के मंदिर में एंट्री रोक की बात को अफवाह बताया है. दूल्हे ने अपने परिवार के साथ पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में पूजा अर्चना की है.

ये भी पढ़ें

दो घंटे बाद शांत हुआ मामला

इस पूरे मामले में लगभग दो घंटे की बहस के बाद सभी का समझाते हुए पुलिस को शांत करवाया था. जिसके बाद दूल्हे और उसके परिवार को पुलिस ने दर्शन और पूजन करवाए थे. इसके बाद बारात शांतिपूर्ण तरीके से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular