fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

वृंदावन: रात में पदयात्रा में क्यों नहीं निकले प्रेमानंद महाराज?


वृंदावन: रात में पदयात्रा में क्यों नहीं निकले प्रेमानंद महाराज?

प्रेमानंद महाराज

कृष्ण नगरी वृंदावन में रात में निकलने वाली संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में भक्तों को मायूसी हाथ लगी. उन्हें प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं जो सके. पदयात्रा में संत प्रेमानंद क्यों नहीं आए? इसको लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन, चर्चा है कि स्वास्थ्य खराबी के चलते प्रेमानंद महाराज पदयात्रा में नहीं आए, जिससे भक्तों को उनके दर्शन नहीं हुए. इससे पहले भी कई बार रात में निकलने वाली पदयात्रा में प्रेमानंद महाराज के भक्तों को दर्शन नहीं हो सके.

प्रेमानंद महाराज पदयात्रा के माध्यम से प्रतिदिन रात में भक्तों को दर्शन देते हैं. सोमवार की देर रात उनकी पदयात्रा नहीं निकली, जिसके चलते भक्तों को अपने गुरुदेव के दर्शन नहीं हो सके. इस बीच हजारों की संख्या में आए भक्त मायूस होकर वापस लौट गए.

दर्शन के लिए पहुंचे हजारों दर्शक

प्रत्येक दिन के तरह सोमवार रात को भी भारी संख्या में भक्त अपने गुरु प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए आए हुए थे. सभी उसी रास्ते पर खड़े हो गए, जिस मार्ग से प्रेमानंद महाराज होकर अपनी पदयात्रा निकलते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं.आज भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, लेकिन जब रात के 2 बज गए और प्रेमानंद महाराज अपने पदयात्रा से भक्तों को दर्शन नहीं दे सके तो भक्त काफी चिंतित हो गए.

स्वास्थ्य खराब की चर्चा

प्रेमानंद महाराज के पर्रिकर के व्यक्ति द्वारा अलाउंस किया गया कि आज प्रेमानंद महाराज किन्हीं कारण बस पदयात्रा नहीं निकाल सकेंगे. कहा गया कि सभी लोग अपनी-अपनी दिनचर्या में वापस चले जाएं.इतना सुनते ही सभी भक्त मायूस हो गए. उनको आशा थी कि प्रेमानंद महाराज उन्हें दर्शन देंगे. कुछ भक्तों का कहना है कि आज प्रेमानंद महाराज के दर्शन इसलिए नहीं हो सके, शायद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया होगा.लेकिन, अभी तक प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दर्शन क्यों नहीं दिए, पदयात्रा किस कारण से रुकी? इसका कारण पता नहीं चल सका है.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular