
अंपायर के फैसले पर मचा बवाल. (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 में लगातार 3 जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां एमएस धोनी की एक विस्फोटक पारी के चलते CSK ने 5 विकेट से बाजी मारी. लेकिन इस मुकाबले दौरान अंपायर का एक फैसला काफी सुर्खियों में रहा. कमेंट्री कर रहे दिग्गज भी अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आए.
अंपायर के फैसले पर मचा बवाल
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के आखिरी ओवर के दौरान ये बवाल देखने को मिली. तब सीएसके के लिए 20वां ओवर मथीशा पथिराना कर रहे थे. मथीशा पथिराना ने इस ओवर की पहली ही गेंद पिच के बाहर फेंक दी. जिसके बाद अंपायर ने इस वाइड बॉल करार दिया. लेकिन गेंद पिच से बाहर नजर आ रही थी, ऐसे में पंत ने नो बॉल की मांग करते हुए DRS ले लिया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने चेक किया और फैसले को नहीं बदला. लेकिन रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद पिच से बाहर गिरी थी. जिसके बाद कमेंट्री कर रहे दिग्गज भी भड़क गए.
Pitch ke bahar no ball honi chahiye naa pic.twitter.com/kRxhetzR1d
— Suprvirat (@ishantraj51) April 14, 2025
अंपायर के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘ये गेंद नो बॉल होनी चाहिए थी पता नहीं अंपायर ने इसे कैसे वाइड क्यों दे दी. यह साफ नो बॉल है. ऋषभ पंत की मांग बिल्कुल जायज थी. पता नहीं यहां अंपायर ने किस तरह से फैसला किया.’ दूसरी ओर संजय बांगर ने कहा, ‘हां यह गेंद नो बॉल होनी चाहिए थी. क्योंकि यह पिच के बाहर जाकर गिर रही है.’ सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस फैसले को गलत बताया. वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि विकेट के पीछे धोनी खड़े थे, जिसके चलते दबाव में अंपायर से ये गलती हो गई.
5 हार के बाद CSK को मिली जीत
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले को जीतने के साथ अपने हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया. इससे पहले सीएसके ने लगातार 5 मैच गंवाए थे. हालांकि, इस मुकाबले में सीएसके ने कमाल का प्रदर्शन किया. मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के गेंदबाज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 166 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे. इसके बाद इस टारगेट को 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जिसमें धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रनों का योगदान दिया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.