fbpx
Thursday, April 24, 2025
spot_img

वक्फ बिल छोड़ो…पहले अपने गिरेबान में झांको! भारत ने फिर लगाई पाकिस्तान की क्लास


वक्फ बिल छोड़ो...पहले अपने गिरेबान में झांको! भारत ने फिर लगाई पाकिस्तान की क्लास

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल. (फाइल फोटो)

भारत ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर पाकिस्तान की आलोचना को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को दूसरों को उपदेश देने के बजाय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के अपने बेहद खराब रिकॉर्ड को देखना चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कानून पर पाकिस्तान की टिप्पणियों को मकसद से प्रेरित और निराधार बताया और कहा कि पड़ोसी देश को भारत के आंतरिक मामले पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.

रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम भारत की संसद से पारित वक्फ संशोधन अधिनियम पर पाकिस्तान के किसी मकसद से प्रेरित और निराधार टिप्पणियों को दृढ़ता से खारिज करते हैं.

दूसरों को उपदेश न दे पाकिस्तान

दरअसल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल वक्फ संशोधन अधिनियम पर पाकिस्तान की ओर से की गई टिप्पणियों के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत के आंतरिक मामले पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की बात आती है तो पाकिस्तान को दूसरों को उपदेश देने के बजाय अपने खुद के बेहद खराब रिकॉर्ड पर गौर करना चाहिए.

खबर अपडेट हो रही है…





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular